36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दे गया यूपी महोत्सव

The message of environmental protection and Beti Bachao Beti Pdhaon UP Festival
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव की सोलहवीं व अंतिम समापन संध्या पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश देने के साथ नृत्य के नवीन आयामों को रच गई।
अंतिम संध्या का आरम्भ मेधा श्रीवास्तव, अनन्या, सौम्या सक्सेना, दीशिका आचार्य ने अनुपमा श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना देवा श्री गणेशाय देवा पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की।
भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त अन्ना थेरेसा ने मेरे ढोलना सुन, शिवांगी सिंह ने एक परदेशीे,तनुश्री सेवा रमानी,शिवानी सिंह ने जा रे हट नटखट, रश्मि दत्ता ने पुष्पांजलि, सौम्या सक्सेना, अनन्या राय, दीपशिखा, प्रज्ञा गुप्ता, मेधा श्रीवास्तव ने पिंगाा पिंगा और दीवानी मस्तानी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
इसी क्रम में अंशी यादव ने मेरे ढोलना, पवन कश्यप ने नशे से पढ गई, रेनू भारती ने लेजी लम्हे, मो0 तौफिक ने के्रजी किया रे, रिंकू रावत ने मोर डांस, अनवेशा ने दिल पे पत्थर, पलक ने ढोल बाजे, रूबल जैन ने हिप मलारी शिवा, अदिति जायसवाल ने मोहे पनघट पे, रूबल जैन व अदिति ने तू चल कली गीत पर सम्मोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह, एन0 बी0 सिंह ने हार्ट एण्ड सोल कल्चरल वेलफेयर सोसायटी, जेपी एस वेलफेयर फाउण्डेशन, चंद्रमानी सामजिक ईवन द ग्रामीण विकास संस्थान, द फैशन मंथली, चैतन्य वेलफेयर फाउण्डेशन, राइजिंग डांसिंग इंस्टिट्यूट, इंडीज द बैण्ड ग्रुप, नृत्यांगना डांस एण्ड आर्ट परफार्मिंग इंस्टिट्यूट और परवरिश स्कूल जैसी अन्य संस्थाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इसके अलावा अरविन्द ने काॅमेडी के माध्यम से विभिन्न फिल्मी कलाकारों के चुटीले संवादों और मिमिक्री से लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में भोजपुरी कवि कृष्णा नन्द राय ने गति धीमी कर लीजिए जहां कहीं हो मोड़ सड़क सुरक्षा भाग्य पर नही दीजिए छोड़ कविता सुनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह, एन0 बी0 सिंह,हीरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम श्रोता दर्शक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More