आवश्यकता है संवाददाता/विज्ञापन प्रतिनिधियों की

उत्तर प्रदेश न्यूज फीचर्स एजेंन्सी एवं श्रमजीवी जर्नलिस्ट वेबपोर्टल देश-प्रदेशो के सभी जिलों, जिलों सब डिवीजन तहसीलों ब्लाॅक स्तर अंशकालीक/पूर्णकालिक ब्यूरो चीफ/ संवाददाता की आवश्यता है। प्राथमिकता उन्हीं को मिलेगी जिनके पास स्मार्ट फोन हो और अपना वाहन हों। अनुभवी लोगों को सर्वोच्च वरीयता मिलेगी।
बाकी डिटेल में देखे ये विज्ञापन

उत्तर प्रदेश न्यूज फीचर्स एजेंसी एवं श्रमजीवी जर्नलिस्ट वेबसाइट को जिले से लेकर देश के समस्त राज्यों के गांव स्तर तक के अंशकालीक/पूर्णकालिक, संवाददाता/विज्ञापन प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।

ब्यूरो चीफ/संवाददाता/विज्ञापन प्रतिनिधि
देश की सबसे पुरानी बहुभाषी न्यूज फीचर्स एवं श्रमजीवी जर्नलिस्ट (वेबसाइट) केन्द्र सरकार/प्रदेश सरकारों/केन्द्रीय राज्य शासन के एजेण्डा में जनकल्याणकारी नीतियों विकासात्मक एवं योजनाओं के एक मात्र एजेन्सी है (स्थापित 1986-87 प्रचार प्रसार हेतु) को प्रदेशों के सभी जिलों, सब डिवीजन तहसील स्तर ब्लाॅक प्रत्येक गांवों के स्तर पर अंशकालीक पूर्ण कालिक ब्यूरो चीफ/संवाददाता विज्ञापन व्यास्थापक/प्रतिनिधि की आवश्यकाता है।

अपना स्मार्ट फोन और वाहन रखने वाले आवेदन को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्व अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता आवेदन नवीनतम फोटोग्राफ और प्रमाण.पत्रों के साथ मेल/पत्राचार करें।

www.shramjeevijournalist.com

 

संपादक
महेन्द्र कुमार