34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रिलीज से पहले ही साउथ की इन 5 फिल्मों ने नॉर्थ इंडिया में छापे इतने पैसे, जिसे सुन बॉलीवुड के होश उड़ जाएंगे

मनोरंजन

साल 2024 साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भौकाली रहेगा. शुरुआत तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ से हो चुकी है, जो इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. पर कई बड़ी फिल्में तो अबतक आई भी नहीं है.

जिन बिग बजट पैन इंडिया फिल्म का हर किसी को इंतजार है, इस लिस्ट में- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, रामचरण की ‘गेम चेंजर’, जूनियर एनटीआर की ‘देवरा पार्ट 1’ और कमल हासन की ‘इंडियन 2’ शामिल हैं. इनमें से कुछ फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है, जबकि कुछ का इंतजार है. पर रिलीज से पहले ही इन पांच फिल्मों ने नॉर्थ इंडिया बॉक्स ऑफिस पर भयंकर तबाही मचा दी है.

इन पांच फिल्मों को लेकर लोगों के बीच तगड़ा बज बना हुआ है. ये साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ बेल्ट का हाल भी है. जहां बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं, तो वहीं साउथ फिल्मों की रिलीज का एक-एक दिन गिना जा जा रहा. इसी माहौल को देखते हुए नॉर्थ इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर को भी फिल्मों से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं. इन पांचों फिल्मों ने नॉर्थ इंडिया में तगड़ी डील क्रैक की है. तो चलिए शुरुआत करते हैं और बताते हैं किस फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स कितने में बेचे गए.

# ‘पुष्पा: रूल’: शुरुआत अल्लू अर्जुन और सुकुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ से कर लेते हैं. फिल्म को लेकर खतरनाक बज बना हुआ है. खासकर टीजर आने के बाद से तो फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल एकदम हाई है. रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म तगड़ी कमाई कर चुकी है. 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने डिजिटल और हिंदी थिएट्रिकल राइट्स बेंचकर कई करोड़ का बिजनेस कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल थडानी के एए फिल्म्स ने ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स के साथ डील क्रैक की है. फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके हैं.

# कल्कि 2898 एडी: प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का 600 करोड़ बजट बताया जा रहा है. मेकर्स ने पहले फिल्म को 9 मई को रिलीज करने का प्लान किया था. पर अब इसे बदलने पर विचार किया जा रहा है. तेलुगु360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फैसला चुनाव को देखते हुए लिया जा रहा है. हालांकि, रिलीज से पहले ये फिल्म भी जमकर कमाई कर रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ में बिके हैं. जो फिल्म के लिए बड़ी डील है.

# गेम चेंजर: RRR की सुपर सफलता के बाद रामचरण ‘गेम चेंजर’ से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म 250 करोड़ में बननी शुरू हुई थी पर अब इसका बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है. यानी मेकर्स ने फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया है. फिल्म में रामचरण के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं, जिनकी नॉर्थ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 75 करोड़ रुपये में बिके हैं. इस फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

# देवरा: जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का पहला पार्ट 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं. ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद से ही रामचरण और जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पिंकविला की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, मेकर्स ने फिल्म के राइट्स 45 करोड़ में बेचे हैं.

# इंडियन 2: कमल हासन और शंकर की इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. पिक्चर लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी है. ये हिंदी मार्केट में हिंदुस्तानी 2 के टाइटल से रिलीज की जाएगी. फिल्म का पहला पार्ट 1996 में आया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स बेच दिए हैं, जो 25 करोड़ में बिके हैं. इसके साथ 10 करोड़ की मिनिमल गारंटी भी है. दरअसल इस फिल्म का कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ से क्लैश होने वाला है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More