25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नाबार्ड द्वारा आयोजित ‘‘स्टैट क्रेडिट सेमिनार 2016-17 को सम्बोधित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
देहरादून: बैंक सामाजिक बदलाव में राज्य सरकार के सहयोगी की भूमिका निभाएं। माइक्रो फाइनेंस का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए एसएचजी

(स्वयं सहायता समूहों) व पीएसीएस (प्राईमरी एग्रीकल्चर कापरेटिव सोसायटियों) को सशक्त किए जाने की आवश्यकता है। मंगलवार को एक स्थानीय होटल में नाबार्ड द्वारा आयोजित ‘‘स्टैट क्रेडिट सेमिनार 2016-17’’ में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कृषि, माइक्रो इंडस्ट्रीज, व पर्यटन व इनसे संबंधित क्षेत्रों में वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के लिए बैंक स्पष्ट पालिसी बनाएं। वंचित वर्गों को सरकार की योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों को संवेदशीलता से काम करना होगा।
वर्ष 2016-17 के लिए सम्भाव्य स्टेट क्रेडिट प्लान तैयार करने पर नाबार्ड की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इससे राज्य सरकार को मदद मिलेगी और बैंकों को भी ऋण संबंधी निर्णय लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की विकास दर राष्ट्रीय औसत व हिमाचल प्रदेश से कहीं अधिक है। परंतु इसका दूसरा पहलु यह भी है कि एक बड़ा तबका विकास के लाभ से अभी भी वंचित है। प्रदेश सरकार अपनी विभिन्न पेंशन योजनाओं से इन वर्गों को  सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कृषि, पशुपालन, हस्तकला जैसे क्षेत्रों को बल दिया जा रहा है। हम स्थानीय उत्पादों के लिए विभिन्न बोनस स्किमों से मांग सृजित कर रहे हैं। मगर इन प्रयासों को स्थायित्व देने के लिए अन्य सपोर्टिव मेकेनिज्म बनाना होगा। इसके लिए फाईनेंस उपलब्ध करवाने में बैंकों को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रूरल ट्रांसफोरमेशन में स्वयं सहायता समूहों की बड़ी भूमिका है। एसएचजी व पीएसीएस को माइक्रो फाईनेंस के क्षेत्र में सशक्त करने के लिए सचिव वित्त अमित नेगी को एक काम्पे्रहेंसिव प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैंकों को  अपनी ऋण प्रक्रियाओं को सरल बनाना चाहिए। बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने संबंधी नियमों को सरल बनाए जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसके लिए सचिव वित्त को एक समिति बनाने के निर्देश दिए जिसमे कि बैंकों, आरबीआई, सहकारी क्षेत्र, किसान समूहों के प्रतिनिधि शामिल हों। बैंकर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की सम्भावना देखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले राज्य हैं जहां वाटर बैंकिंग पर काम किया जा रहा है। हिमालयी क्षेत्र में पानी को एकत्र कर लिया जाए तो इससे पूरे देश को राहत मिलेगी। नाबार्ड व आरबीआई आउट आॅफ बाॅक्स सोचें तो पानी के संग्रहण में उत्तराखण्ड माॅडल स्टेट हो सकता है।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सीपी मोहन ने बताया कि नाबार्ड द्वारा राज्य के लिए जिलावार सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना वार्षिक आधार पर तैयार की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य सामयिक आधार पर क्षेत्रवार, ब्लाॅकवार आंकलन तैयार करते हुए ऋण सम्भाव्यता का दोहन करने के लिए एक समुचित व कार्यान्वित की जाने वाली नीति तैयार करना है। सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजनाओं को समेकित कर स्टेट फोकस पेपर 2016-17 के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें उत्तराखण्ड के लिए 16525 करोड़ रूपए की ऋण सम्भाव्यता आंकलित की गई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत अधिक है। इसमें मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र 8710.60 करोड़ रूपए, एमएसएमई 5273.32 करोड़ रूपए, हाउसिंग क्षेत्र 1647.59 करोड़ रूपए, सोशियल इंफ्रास्ट्रक्चर 303.12 करोड़ रूपए, शिक्षा क्षेत्र 387.48 करोड़ रूपये, निर्यात क्षेत्र 25.35 करोड़ रूपये, रिन्यूबल एनर्जी 8.13 करोड़ रूपये, व अन्य क्षेत्र 170.23 करोड़ रूपये ऋण सम्भाव्यता आंकलित की गई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बेहतर प्रर्दशन करने वाले स्वंय सहायता समूहों, बैंक शाखाओं को सम्मानित किया व स्टेट फोकस पेपर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक सी.पी. मोहन सहित रिजर्व बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया, अन्य बैंकों के प्रतिनिधि व स्वंय सहायता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More