32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ENG VS SA: ब्राॅड और अली के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

ENG VS SA: ब्राॅड और अली के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
खेल समाचार

लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को  211 रन से करारी शिकस्त देकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। यह जो रूट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका पहला टेस्ट था। पहले कप्तान जो रूट ने 190 रन की शानदार पारी खेली और बाद में मोइन अली की करिश्माई स्पेल के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ो ने घुटने टेक दिए।

साउथ अफ्रीका के सामने 331 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 119 रन पर ढेर हो गयी। पहले बदलाव के रूप में आए मोईन ने शुरू से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी बलखाती गेंदों के जाल में फंसाना शुरू कर दिया था। इस ऑफ स्पिनर ने 53 रन देकर छह विकेट लिए। लियाम डॉसन ने 34 रन देकर दो जबकि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 233 रन बनाए थे। उसकी तरफ से पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 69 और सात रन के निजी योग पर जीवनदान पाने वाले जोनी बेयरस्टॉ ने 51 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज हीनो कुहन (9 रन) कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर (2 रन) और जे पी डुमिनी (2 रन)  के विकेट चाय के विश्राम से पहले ही हासिल कर लिए थे। उसका दारोमदार अनुभवी हाशिम अमला पर टिका था लेकिन वह भी तीसरे सत्र के शुरू में ही आउट हो गये। अमला ने 11 रन बनाए।

एंडरसन ने कुहन को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को शुरूआती सफलता दिलायी जबकि मोईन अली ने एल्गर को वापस कैच देने के लिये मजबूर किया। डुमिनी ने चाय के विश्राम से ठीक पहले वुड की शॉर्ट पिच गेंद पर मिडविकेट पर मोईन को कैच थमाया।

डॉसन ने चाय के बाद अमला को पगबाधा आउट करके स्कोर चार विकेट 28 रन कर दिया। इसके बाद मोईन पूरी तरह से हावी हो गए तथा उन्होंने क्विंटन डिकाक (18 रन)और तेम्बा बावुमा (21 रन) को आउट करके इंग्लैंड की झोली में बड़ी जीत डाल दी।

लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा और दिन भर में कुल 19 विकेट गिरे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में सात विकेट निकालकर इंग्लैंड को झकझोरा। उसकी तरफ से बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 85 रन देकर चार विकेट लिये। मोर्ने मोर्कल और कैगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। कुक ने सुबह 59 और गैरी बैलेन्स ने 22 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। इन दोनों को रन बनाने में दिक्कत हुई। कप्तानी छोड़ने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुक अपने कल के स्कोर में केवल दस रन जोड़कर मोर्कल की गेंद हवा में खेलकर कवर में तेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे। मोर्कल ने इसके बाद बैलेन्स को विकेट के पीछे कैच कराया। वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पहली पारी में 190 रन बनाने वाले कप्तान जो रूट केवल पांच रन बनाकर आउट हो गये। बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने उन्हें बोल्ड किया। रबाडा ने इसके बाद बेन स्टोक्स को एक रन पर पगबाधा आउट किया। पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका को केवल एक बार निराशा हाथ लगी जब महाराज की गेंद पर वर्नोन फिलेंडर ने बेयरस्टॉ को जीवनदान दिया।

महाराज ने हालांकि मोईन को 7 रन पर बोल्ड किया जबकि लियाम डॉसन और स्टुअर्ट ब्राड दोनों खाता नहीं खोल पाये। बेयरस्टॉ की पारी का अंत आखिर में महाराज ने ही किया जिसके साथ इंग्लैंड की पारी भी समाप्त हुई।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More