38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाएगा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन आगामी 14 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2018 तक किया जाएगा। सहकारी सप्ताह के प्रथम दिवस 14 नवम्बर, 2018 का कार्यक्रम आवंटित संस्था द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा।

यह जानकारी आयुक्त एवं निबंधक उ0प्र0 श्री एम0 वी0एस0 रामी रेड्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2018 तक के कार्यक्रम संबंधित सहकारी संस्था द्वारा पी0सी0यू0 के सभागार में आयोजित किया जाएगा। सहकारी सप्ताह के उद्घाटन दिवस के अवसर पर पी0सी0यू0 द्वारा प्रकाशित ‘‘सहकारिता मासिक‘‘ पत्रिका के विशेषांक का विमोचन भी किया जाएगा। आयुक्त एवं निबंधक ने निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से 02ः00 के मध्य आयोजित कराए जाए।

श्री रेड्डी ने बताया कि 14 नवम्बर, 2018 को को-आपरेटिव मार्केटिंग प्रोसेसिंग एण्ड स्टोरेज दिवस के रुप में उ0प्र0 को-आपरेटिव बैंक लि0, 15 नवम्बर को को-आपरेटिव की फार आरगेनिक फार्मिंग एण्ड जीरो बजट फार्मिंग दिवस के रुप में उ0प्र0 को-आपरेटिव फेडरेशन लि0 (पी0सी0एफ0), 16 नवम्बर को वैल्यू एडीशन एण्ड ब्राण्ड बिल्डिंग थ्रो को-आपरेटिव दिवस के रुप में इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लि0 (इफको), 17 नवम्बर को बिल्डिंग पब्लिक प्राइवेट, को-आपरेटिव पार्टनरशिप दिवस के रुप में उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0, 18 नवम्बर को अवरनेन्स गवरमेंट स्कीम एण्ड इनकम जनरेशन थ्रो को-आपरेटिव दिवस के रुप में उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम, 19 नवम्बर को को-आपरेटिव फार यूथ ओमेन एण्ड वीकर सेक्शन दिवस के रुप में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ एण्ड टेक्नोलाॅजी अपगे्रसन थ्रो को-आपरेटिव दिवस के रुप में उ0प्र0  राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यू0पी0आर0एन0एस0एस0) द्वारा आवंटित दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि आवंटित दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम संबंधित संस्था द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आयोजित कराए जाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More