34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महिला कल्याण मंत्री जी ने विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश

जौनपुर: मा0 मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ0प्र0 प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी सोमवार कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में अपरान्ह् जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। 3 अगस्त 2017 की बैठक में दिये गये अधिकारियों को निर्देशों का अनुपालन आख्या बिन्दुवार प्रस्तुत किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फसली ऋण मोचन, ई-टेण्डरिंग, अमृत योजना, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, गड्ढा मुक्त सड़को, खराब टास्फार्मर, कानून व्यवस्था के तहत कर्मचारियों के स्थानान्तरण की समीक्षा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण समय से करके उसकी सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि अगली बैठक में जनप्रतिनिधियों को सूचना न देने वाले अधिकारियों की विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। सभी थानो में 160 मामलों का निस्तारण कराया गया है। माह में 522 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। 3589 व्यक्तियों को एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा सचेत किया गया। भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं में प्राप्त शिकायत 1202 जिसमें 1162 का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि दैवी आपदा से प्रभावित 324 व्यक्तियों को राहत 150 लाख की धनराशि वितरित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 1265 में 1021 प्रार्थनापत्र निस्तारित किया गया। उन्होंने कहा कि एन्टी भू-माफियाओं के विरुद्ध सप्ताह में दो दिन राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के 9 हजार मृतकों के स्थान पर चयन किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों की मॉग पर जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को रोस्टर बनाकर ब्लाकवार कैम्प लगाने के निर्देश दिये। अधि.अभि. विद्युत ने खराब टास्फार्मर बदलने की जानकारी दिया। 2500 गरीबो को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया तथा निःशुल्क मीटर भी लगाया जा रहा है। मंत्री ने हर विकास खण्ड में आकस्मिक जॉच कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।

हाईब्रिड धान की खरीद न होने पर नाराजगी व्यक्त किया। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि 106 क्रय केन्द्र खोले गये है जिसमें 34688 एमपी धान की खरीद हुई है। मंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़कों की समीक्षा किया तथा शिकायत पर जॉच कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि जिले में डॉक्टरों एवं स्टाफ की कमी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों को 80 प्रतिशत जूते एवं मोजो का वितरण किया गया है शेष शीघ्र ही वितरण कर लिया जायेगा।

डीपीआरओ ने बताया कि 1321 हैण्डपम्प रिबोर के स्थान पर 1335 रिबोर कराया गया है। मा. मंत्री जी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों शिकायत पर प्रधानों के खिलाफ जॉच कराकर शीघ्र कार्यवाही करें। 271 गांव ओडीएफ किये गये है मंत्री ने ईओ नगर पालिका जौनपुर को गोमती नदी के किनारे शौचमुक्त कराने का निर्देश दिया। अधी.अभि. सिचाई एसके सिंह ने बताया कि गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नहरों में 10 हजार अधिक पानी सप्लाई किया गया है। उपनिदेशक कृषि किसान ऋण माफी योजना में 59816 किसानों का 3 सौ 60 करोड़ रुपये माफ किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी द्वारा आपात्र व्यक्तियों से धन लेकर उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी से जॉच कराने की भी मॉग किया।

मा. मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचाएं। नये वर्ष की शुभकामना अधिकारियों को मंत्री जी ने दिया। जिलाधिकारी ने मा. मंत्री जी को अश्वासन दिया कि आपके दिये गये निर्देशो का अनुपालन कराया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, मड़ियाहूं डॉ लीना तिवारी, सांसद प्रतिनिधि पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर, सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम रामआसरे सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण वर्मा, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, पीडी पीके राय, अधीक्षण अभियंता सिचाई एस.के.सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, डीएसटीओ रामदरश यादव, अधी.अभि. लोनिवि केजी सारस्वत, डीसी गुप्ता, विपिन कुमार, आरईएस मायाराम वर्मा, विद्युत एससी सोनोदिया, बीबी सिंह, बीके गुप्ता, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, विकास केएन तिवारी, बीएसए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More