40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा आगामी चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुएः पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड

देहरादून: श्री एम0ए0 गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा आगामी चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।
श्री गणपति ने जनता की शिकायतो के निस्तारण, विवेचना के दौरान अपनायी जाने वाली कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का जनपदो में अनुपालन किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर जनपद प्रभारियों को इस सम्बन्ध में और अधिक ध्यान दिये जाने के लिए निर्देशित किया जिससे जनता के मध्य पुलिस की छवि में सुधार आये।
वीडियों कान्फ्रसिंग में सर्वप्रथम राज्य में दिनांक 8 अगस्त 2016 से प्रचलित एक माह के अभियान जिसमें विगत 05 वर्षो के डकैती, लूट, नकबजनी, चैन स्नेचिंग, गैगस्टर से सम्बन्धी अपराधियों के सत्यापन तथा वाछिंत अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। समीक्षा में उक्त अभियान में जनपदो द्वारा अब तक कि गयी कार्यवाही पर अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए इन पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने तथा परिक्षेत्र प्रभारियों को इस अभियान का निकट पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उक्त अभियान को 15 दिवस और बढायें जाने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त राज्य में 01 जनवरी से 31 अगस्त 2016 तक की अपराधिक स्थिति की शीर्षकवार समीक्षा कर जनपद उधमसिंहनगर, हरिद्वार व देहरादून को गृहभेदन, वाहनचोरी, चैन स्नैचिंग आदि अपराधों पर कार्ययोजना बनाकर नियन्त्रण करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में लगने वाले पुलिस बल का आकलन एवं अतिरिक्त पुलिस बल का औचित्य पूर्ण विवरण तैयार करने, राजस्व क्षेत्र में पडने वाले मतदान केन्द्रो पर लगने वाले पुलिस बल व संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का आकलन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में होने वाले अपराध एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी घटनाओं को चुनाव के दृष्टिगत राजनैतिक रंग दिये जाने की सम्भावना बढने के परिपेक्ष्य में एैसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के लिए कहा गया।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जनसहभागिता कार्ययोजना के अन्तर्गत राज्य के पर्वतीय जनपदो द्वारा अच्छा कार्य किये जाने पर सराहना की गई जबकि जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, व नैनीताल में कार्ययोजना पर अधिक कार्य न किये जाने पर अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए और अधिक मेहनत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निकट भविष्य में आने वाले धार्मिक त्यौहारों यथा बकरी इद, दशहरा, दीपावली आदि के दौरान विशेष सर्तकता बरतने तथा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने व पीस कमेटियों, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आदि का आयोजन कर स्थानीय समस्याओं/विवादो को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ती, एरियर के भुगतान आदि तथा पेन्सन जाने वाले कर्मियों के विभिन्न देयको का शीघ्र भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये।
अन्त में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह निम्न बिन्दुओं का अनुसरन करने का प्रयास करे।

1- Predictable to subordinates
2 – Sensitive to Public
3- Professional in work

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More