37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उज्जवला योजना सिर्फ गरीबी उन्मूलन के लिए ही नहीं बल्कि सशक्तिकरण, मानव गरिमा और आत्म सम्मान को अक्षुण्ण रखने की योजना है: उपराष्ट्रपति

देश-विदेश

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने एक समारोह में उज्जवला योजना के अंतर्गत 6 करोड़वाँ गैस कनेक्शन लाभार्थी को प्रदान किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि उज्जवला योजना गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम ही नहीं अपितु सशक्तिकरण, मानव गरिमा और आत्मसम्मान को अक्षुण्ण रखने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हम अपनी आंखों के सामने एक शांत क्रांति होती देख रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जन्म जयंती वर्ष में यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। इतने वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि हम अपने पूर्वजों का एक शक्तिशाली, जीवंत और सर्वस्पर्शी भारत का स्वप्न पूरा कर सकें।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि अक्सर हम अपनी माताओं और बहनों के जीवन के संघर्षों को नजरअंदाज कर देते हैं। कईपीढ़ियों तक घर की महिलाओं ने अपने जीवन को धुऐं भरे काले रसोईघरों में खपा दिया।

उज्जवला योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े राजनैतिक कार्यकर्ता और नेता के रूप में उन्होंने समाज के दुर्बल वर्ग की कठिनाइयों को पहचाना और उसे दूर करने के लिए उज्जवला योजना को सफलतापूर्वक लागू किया।

उज्जवला योजना लागू होने से देश में LPG कवरेज मई 2014 में 55% से बढ़ कर दिसंबर, 2018 तक 90% हो गया है।1.03 करोड़ देशवासियों ने अपनी LPG सब्सिडी त्याग कर इस योजना में सहयोग दिया।

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थी को 6 करोड़वां कनेक्‍शन प्रदान करते हुए उप राष्‍ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने इसे एक क्रांतिकारी योजना की संज्ञा दी और कहा कि इसके द्वारा गरीब परिवारों की महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। संक्षेप में कहा जा सकता है कि यह किसी भी सरकार के लिए इतनी अल्‍पावधि में हासिल की गई शानदार उपलब्धि है।

महिलाओं को कनेक्‍शन प्रदान करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्‍ट्रपति ने इसे अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण अवसर कहा। इस योजना के माध्‍यम से स्‍वच्‍छ ईंधन 6 करोड़ घरों तक पहुंचा है। इस बात से और भी प्रसन्‍नता होती है कि यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब देश महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। महात्‍मा गांधी ने एक आत्‍म निर्भर भारत का सपना देखा था, एक ऐसा देश जिसकी पूरे विश्‍व में गौरव और प्रतिष्‍ठा हो।

महिलाओं, किसानों और कमजोर तबको के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्‍शन मिलना परिवर्तन को दर्शाता है। यह योजना अंत्‍योदय – गरीबों में सबसे गरीब के कल्‍याण – की मूल भावना को दिखलाती है। यह योजना लाभार्थियों को गरीबी से बाहर आने में मदद करती है और उन्‍हें गर्व के साथ जीवन जीने के लिए सशक्‍त बनाती है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि पूरे विश्‍व में पर्यावरण से मृत्‍यु होने का सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है। उज्‍जवला योजना से महिलाओं को धुएं से भरे रसोई से मुक्ति मिली है और वायु प्रदूषण से स्‍वास्‍थ्‍य पर होने वाले कुप्रभावों से भी बचाव हुआ है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत का फिर से उदय हो रहा है और मुझे विश्‍वास है कि हम अपने जीवन काल में ही भारत को विश्‍व के नेतृत्‍व करने वाले देश के रूप में देखेंगे। श्री नायडू ने योजना की सफलता के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय, तेल विपणन कंपनियों और अधिकारियों को धन्‍यवाद दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More