38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

UP 100
उत्तर प्रदेश

पीआरवी आफ द डे प्रथम

मुरादाबाद: थाना ठाकुरद्वारा अन्‍तर्गत पीआरवी.0283 व 0284 को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाश 04 व्यक्तियों का अपहरण कर काशीपुर रोड से ठाकुरद्वारा की तरफ ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर दोनो पीआरवी द्वारा घेराबन्‍दी की गयी। पीआरवी के हूटर की आवाज सुनकर ठाकुर द्वारा की ओर से आ रही इन्नोवा में सवार बदमाशों ने 04 व्यक्ति फुरकान अली, असमत अली, एवं सर्राफा व्‍यापारी तरूण अग्रवाल व विनोद कुमार अग्रवाल नि0 बाजपुरए उत्‍तराखण्‍ड को पास के जंगल में फेंक कर भाग गये। आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रकरण थाना ठाकुरद्वारा के सुपुर्द किया गया।

पीआरवी आफ द डे द्वितीय
लखनऊ: पीआरवी.0473 सूचना से वापस आते समय रास्ते बुद्धेश्वर चैराहे के पास लोगों को चिल्लाते देख वहाँ पहुंच कर देखा कि 22 वर्षीय मुकेश पाल को 2 बाइक सवार लोगों ने गोली मार कर भाग गये हैं। पीआरवी द्वारा घायल को तत्काल ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया और उसकी जान बचायी गयी।

अन्य सूचनाएं
पीआरीवी.0499 को सूचना मिली कि आम्रपाली चैराहा थाना गाजीपुर में एक लड़की को एक व्यक्ति छेड़ रहा है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर छेड़खानी करने वाले व्यक्ति फुरखान पुत्र नफीस नि0 लवकुश नगर को पकड़कर थाना गाजीपुर के सुपुर्द किया गया।

देवरिया: पीआरवी.1475 को जमुई थाना भाटपाररानी से सूचना मिली कि काॅलर की बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की गयी है। इस सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को पकड़कर थाना भाटपाररानी के सुपुर्द किया।

मिर्जापुर: पीआरवी.1097 को केशव नंद तिवारी अन्तर्गत थाना जिगना ने सूचना दिया कि बदेवरानाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति काफी देर से बेहोश पड़ा है। इस सूचना पर पीआरवी.1097 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर बेहोश व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम किशुन बताया तथा पास में ही भट्ठे पर काम करता है। पीआरवी द्वारा उसे भट्ठे पर छोड़ दिया गया।

पीलीभींत: पीआरवी.2088 चेकिंग पर थी तथा पीआरवी.2052 को सूचना मिली कि टनकपुर रोड पर कचहरी के पास 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में व एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पायी गयी एवं पुलिस अधीक्षकए पीलीभींत भी मौके पर आ गये। पीआरवी.2052 से 03 गम्भीर व्यक्तियों को जिला अस्पताल आवश्यक उपचार हेतु भिजवाया गया। दुर्घनाग्रस्त वाहन को थाना कोतवाली को बुलाकर सुपुर्द किया गया।

कानपुर देहात: पीआरवी.2683 को सूचना मिली कि स्कूल के बच्चों से भरा टैम्पों पलट गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर टैम्पों को सीधा कराकर दबे बच्चों को बाहर निकाला गया तथा 03 घायल बच्चों को शीघ्र अनन्तराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

औरैया: पीआरवी.1153 को बुली श्रीवास्तव ने सूचना दी कि मेरे 04 बच्चे कृष्णा 04 वर्ष, उपरासू 13 वर्ष, हर्षित 09 वर्ष, हिमान्शी 08 वर्ष सुबह 08 बजे से गुम हैं। पीआरवी कर्मियों ने पिता व अन्य सहयोगियों के साथ सघन चेकिंग किया तथा बच्चों को धीमा कुरील के साथ परिजनी गांव में पाया। धीमा को थाने के सुपुर्द किया गया।

कन्नौज: पीआरवी.1659 को रत्नेश बाजपेयी ने सूचना दिया कि मेरे भाई रवि ने जहर खाकर कमरा बन्द कर लिया है। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़कर रवि बाजपेयी को बेहाशी की हालत में बाहर निकाल कर शीघ्र अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचायी गयी।

रायबरेली: पीआरवी.1736 को सूचना मिली कि ग्राम मदुरीए लालगंज में एक व्यक्ति दिनेश पुत्र सैल कुमार अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया है। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर 108 को फोन किया। परन्तु एम्बुलेन्स आने में देर होने के कारण पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल को अपनी गाड़ी द्वारा सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया तथा थाना लालगंज को सूचित किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More