34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मीडिया के साथ प्रेसवार्ता करती हुएः मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी

After the press conference with the media that the voting process is complete, the
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बुधवार को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण करवा लिया गया है। प्रेसवार्ता होने तक कुछ मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि 5 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सम्पूर्ण आँकड़े आने अभी बाकी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान एक दुखद घटना घटित हुयी है। उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा सीट में तैनात जोनल अधिकारी श्री करन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुयी है। यदि कहीं पर कोई झड़प की घटना हुयी भी है तो वह मतदान केन्द्र के बाहर हुयी है न कि मतदान केन्द्र में। राज्य में ई.वी.एम. मशीनों एवं वीवीपेट मशीनों में जहां भी खराब होने की शिकायत मिली है उन्हें तत्काल बदला गया है। उन्होंने बताया कि उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।

श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के आँकड़ों से बेहतर हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए मतदाता शिक्षा कार्यक्रम की सफलता से कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मीडिया द्वारा भी अच्छा सहयोग दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार तक सभी पाॅलिंग पार्टीयां वापस आ जाएंगी। कहीं से किसी भी प्रकार की पुनर्मतदान की मांग नहीं की गयी है। न ही किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत की गयी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भी कहीं से कोई फर्जी मतदान की घटना की सूचना नहीं मिली हैं।

पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी श्री दीपम सेठ ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में छुटपुट घटनाओं के सिवा कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं की गयी है। लक्सर में एक वाहन से एक लाख रूपये बरामद किये गए हैं। इस पर कार्रवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गयी है। यह वाहन किसी राजनैतिक दल से सम्बन्धित होने की जानकारी मिली है परन्तु इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। आगे की कार्यवाही गतिमान है। रूद्रपुर में एक महिला की पिटाई होने की सूचना मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। यह घटना राजनैतिक संघर्ष के चलते घटित होने की सूचना है।

ई.वी.एम. एवं वीवीपेट मशीनों की सुरक्षा की जानकारी देते हुए श्री दीपम सेठ ने बताया कि सभी मशीनों को आम्र्ड पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी। जनपदों में ई.वी.एम. और वीवीपेट मशीनों को रखने हेतु स्ट्राँग रूम बनाये गए हैं जिनकी सुरक्षा को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी है। जिसके अंतर्गत पहले स्तर में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 2 प्लाटून्स स्ट्राँग रूम में तैनात रहेंगे, दूसरे स्तर में पीएसी के आम्र्ड गार्ड्स जिसमें 1 उपनिरीक्षक, 2 हैड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबल तैनात रहेंगे एवं तीसरे चरण में जनपदीय पुलिस के 1 उपनिरीक्षक, 2 हैड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। स्ट्राँग रूम में इन सभी स्तरों में लाॅग बुक भी रखी जाएगी जिसे लगातार अनुरक्षण किया जाएग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा इनका लगातार निरीक्षण किया जाएगा। सील करने की वीडियोग्राफी करने की व्यवस्था भी की गई है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More