35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चुनाव का माइक्रो मैनेजमेंट समझा गए सुनील बंसल

उत्तर प्रदेश

बाराबंकी: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल बुधवार की देर रात बाराबंकी पहुँचे।अयोध्या हाईवे पर स्थित एक इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में जिले की चुनाव सन्चालन समिति एवं सभी विधानसभाओं की कोर कमेटी के साथ बैठक करके चुनावी माहौल की हकीकत परखी। चुनाव  जीतने का माइक्रो मैनेजमेंट समझाया।समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ गैर प्रान्तों से आए सभी प्रवासी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि पुराने परम्परागत तरीकों से चुनाव नहीं लड़ना है।चुनाव प्रचार को हाईटेक करने के तौर तरीके समझाए।सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की चुनाव प्रचार में सर्वाधिक भूमिका है।बूथ विजय अभियान के तहत घर-घर वोटर्स पर्ची पहुँचाने के निर्देश दिए।जनता और मतदाताओं से सम्पर्क  बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।उन्होंने बूथ और पन्ना प्रमुखों को चुनाव का स्तम्भ बताया।जिले की विधानसभाओं के प्रभारियों, संयोजकों एवं विस्तारकों से फीडबैक लिया। जरूरी हिदायते दी एवं पीठ भी थपथपाई। बताया कि माहौल पक्ष में है, मगर अति आत्मविश्वास से परहेज बरतने को कहा।मैराथन बैठक में उन्होंने पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के टिप्स भी दिए।संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी।गाँवो में प्रत्येक वर्ग की चौपाल करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया।समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और समाधान भी किया।चुनाव से जुड़ी अन्य तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों सङ्ग बंद कमरे में अलग-अलग रणनीतिक चर्चा की।इस अवसर पर  प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश,सांसद उपेंद्र रावत,विधायक शरद अवस्थी,सतीश शर्मा,साकेन्द्र प्रताप वर्मा, डॉ घनसुख भन्डेरी,डॉ जिवराज चौहान, सुनील झुनझुनवाला, रघुनन्दन चौरसिया,सन्तोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई,डॉ रामकुमारी मौर्य,दिनेश रावत,अमरीश रावत,प्रमोद तिवारी,संदीप गुप्ता,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी,अरविंद मौर्य सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Source: इंडिया समाचार सेवा

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More