26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सिद्धार्थ से पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

Siddhartha asked general knowledge questions
मनोरंजन

मुुंबई: टूरिज्म न्यूजीलैंड ब्रांड अंबैसडर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टीवन डिक्सन, क्षेत्रीय प्रबंधक दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया, टूरिज्म न्यूजीलैंड ने आज सिद्धार्थ के न्यूजीलैंड में नवीनतम अनुभवों को बताता हुआ एक बिलकुल नए वीडियों का अनावरण किया। इस वीडियो के अतिरिक्त इस जोड़े ने शत प्रतिशत शुद्ध न्यूजीलैंड अभियान के कुछ अंशों को दिखाया जिसमें सिद्धार्थ मौजूद हैं और इसे भारत में 1 पफरवरी, 2017 को लांच किया जाएगा।

इस वीडियो में सिद्धार्थ के 10 दिन के रोमांचक ट्रिप को कैद किया है जो कि आकलैंड, रोटोरुआ, हैमिल्टन वाइकाटो और क्राइस्टचर्च व कैंटरबरी क्षेत्रों में एक साहस, खाद्य व संस्कृति से भरा था। इस वीडियो में प्रसिद्ध हैगले ओवल क्रिकेट मैदान में सिद्धार्थ के दौरे को दिखाया गया है जहां उन्होंने स्टीपफन फ्रलेमिंग व ब्रैंडन मैकुलम के साथ क्रिकेट खेला था और पूर्व आल ब्लैक्स रगबी आईकन रिची मैको के साथ हैलीकाॅप्टर राइड को दिखाया गया है। साथ ही सिद्धार्थ को एड्रेनालाईन पंप गतिविधियों का अनुभव लेते भी दिखाया गया है जिनमें आकलैंड ब्रिज क्लाइंब, जेट बोट, ल्यूज राइड व जिपलाइनिंग शामिल थे। यह इवेंट और भी रोचक तब हो गया जब स्टीवेन ने सिद्धार्थ से न्यूजीलैंड से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल पूछने शुरू किए। इस इवेंट में बोलते हुए स्टीवेन डिक्सन ने कहा कि टूरिज्म न्यूजीलैंड के लिए भारत प्रमुख बाजार है और हम मजबूत वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं क्योंकि अधिक से अधिक भारतीय न्यूजीलैंड हाॅलीडे के जादू का लुत्पफ उठा रहे हैं। हम मानते हैं कि बाजार में भविष्य के विकास के लिए काफी संभावना है तथा यही वजह है कि हम दूसरे साल सिद्धार्थ के साथ अपने संबंध को जारी रख बेहद प्रसन्न हैं। पिछले नवंबर में उनकी न्यूजीलैंड यात्रा ने इस डेस्टिनेशन को लाखों भारतीयों के सामने सीधा रखा और उन्हें अद्भुत लैंडस्केप्स की रेंज व हमारे देश की ओर से कराए जाने वाले अनुभवों को दिखाया। मुझे यकीन है कि सिद्धार्थ के इस रोमांच ने कई लोगों को उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए राजी किया होगा। अपनी यात्रा के सबसे अच्छा भागों को याद करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि न्यूजीलैंड ने मुझे अचंभित करना कभी नहीं भूला है। मेरी हाल की यात्रा के दौरान बहुत सारे अविस्मरणीय अनुभव हुए जिनमें मेरे रग्बी आईडल रिची मैको से मुलाकात से लेकर द हाॅबीटन मूवी सेट का दौरा था, हर पल कापफी रोमांचक था। मनोरम दृश्य व लुभावने परिद्रश्यके साथ न्यूजीलैंड ने हमेशा मेरी आंखों को सुकून दिया है। अब मुझे यह लगता है कि हमें हमेशा प्रकृति की गोद को खोलने की जरूरत है या कुछ और इस विश्वास को आगे ले जाते हुए कुछ ऐसा साहसी करने की जरूरत है और न्यूजीलैंड दोनों के लिए आदर्श जगह है। टूरिज्म न्यूजीलैंड के नए अवानरण अभियान को 1 फरवरी, 2017 को डिजीटल व सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से लांच किया जाएगा जिसमें एयरलाइन पार्टनर्स सिंगापुर एयरलाइंस, मलेशिया एयरलाइंस, एयर न्यूजीलैंड और थाई एयरवेज और चुनिंदा ट्रेड पार्टनर साथ होंगे।

बीएचबीसी न्यूज।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More