सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड एनएसई इमर्ज से एनएसई के मुख्य बोर्ड में माइग्रेट हुई

देश-विदेश

नई दिल्ली: रिन्यूएबल एनर्जी प्लेयर व इन्वर्टर, बैटरी, सोलर और एलईडी लाइट्स की प्रमुख निर्माता, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (NSE: SERVOTECH) ने घोषणा की है कि कंपनी एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म से एनएसई के मुख्य बोर्ड में माइग्रेट हो गई है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन भाटिया ने कहा कि कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) से एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म से कैपिटल मार्केट सेगमेंट (मुख्य बोर्ड) में 18310429 इक्विटी शेयरों के माइग्रेशन के लिए मंजूरी मिल गई है।

एनएसई इमर्ज से एनएसई के मुख्य बोर्ड में माइग्रेट होने की घोषणा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन भाटिया ने कहा कि, सर्वोटेक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में शानदार प्रदर्शन कर कंपनी और कंपनी के शेयर धारकों के लिए यह वर्ष खास बना दिया है। साथ ही, यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने अपने एक बेंचमार्क को छू लिया है और एसएमई से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के मुख्य बोर्ड में माइग्रेट हो गया है।

रमन भाटिया ने आगे कहा कि, महामारी की स्थिति के दौरान सर्वोटेक ने विभिन्न यूवी उत्पादों को लॉन्च करके दुनिया की बेहतरी के लिए योगदान करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया और कोरोना प्रभावित लोगों की सेवा के लिए “ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स” भी लॉन्च किया, जिसने जीवन बचाने में एक अहम भूमिका निभाई है।

भारत में बढ़ती महामारी और कोविड -19 की तीसरी लहर के तनाव को देखते हुए, सर्वोटेक ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल और विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर, इसरो जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ भागीदारी की और भारत में ही ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स के निर्माण व संबंधित परीक्षण के लिए पूर्ण तकनीकी विनिर्देश विकसित करने के लिए एक कार्यक्रम पर सहमत हुए। ये परियोजनाएं “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने और आवश्यक उत्पाद प्रदान कर के महामारी परिदृश्य से निपटने के लिए एक अहम कदम साबित होगा।

Related posts

राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तीनों सेनाओं के लिए 22,800 करोड़ रुपये मूल्‍य के पूंजीगत सामान की खरीद को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री ने छात्रों, अध्‍यापकों और अभिभावकों के साथ दूसरी बार परीक्षा पे चर्चा की

रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों की वित्‍तीय शक्तियां पांच गुना बढ़ाई