35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रू0 12000/- का कुख्यात इनामी अपराधी गिरफतार

उत्तर प्रदेश

लखनऊः एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अनिल दुजाना/बलराम ठाकुर गिरोह के शूटर रू 12,000/- के कुख्यात इनामी तथा जनपद-गौतमबुद्धनगर के दोहरे हत्याकाण्ड व बुलन्दशहर जेल के मुख्य बंदी रक्षक की हत्या की साजिश में वाॅछित अभियुक्त रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 उर्फ मुरठल उर्फ फौजी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्त का विवरणः-
रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 उर्फ मुरठल उर्फ फौजी पुत्र स्व0 भूरे सिंह निवासी मौहल्ला मुरारी नगर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
बरामदगी:-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी दिनो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में कुख्यात इनामी एवं फरार अपराधियों के सक्रिय होकर जघन्य अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में श्री हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 पश्चिमी उ0प्र0 के निर्देशन एवं एस0टी0एफ0 पश्चिमी, गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपाधीक्षक श्री राज कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना-ग्रेटर नोएडा, जनपद-गौतमबुद्धनगर के ग्राम जुनपत में हुए दोहरे हत्याकाण्ड तथा बुलन्दशहर जेल के मुख्य बंदी रक्षक की हत्या की साजिश में वाॅछित रू 12,000/- का इनामी अभियुक्त रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 उर्फ मुरठल उर्फ फौजी थाना-नरौरा, जनपद-बुल’न्दशहर में मौजूद है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना-नरौरा पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर सम्भावित स्थान पर पहुॅचकर क्षेत्र कीघेराबन्दी की गयी तथा दिनंाकः 24-06-2016 की सायं एन0ए0पी0एस0 काॅलोनी गेट के पास थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर से उक्त अभियुक्त को गिरफतार कर लिया गया, जिससे उपरेाक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्त रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 उर्फ मुरठल उर्फ फौजी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह वर्ष-2001 में कक्षा-11 मेें खुर्जा नगर बुलन्दशहर में पढता था। इसी दौरान उसने नंगला सेखू बुलन्दशहर में परमेन्द्र्र व बब्लू के साथ मिलकर थाना अहमदगढ क्षेत्र में एक स्कूटर लूट की घटना कारित कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इस लूट की घटना में वह साढे चार माह बुलन्दशहर जेल मेें निरूद्ध रहा। जेल में उसकी मुलाकात बलराम ठाकुर से हुई थी। जेल से छूटने के कुछ समय बाद उसने सैक्टर-11 मेें एक प्राइवेट कम्पनी में काम किया, परन्तु बलराम ठाकुर के सम्पर्क में लगातार बना रहा। इस दौरान वर्ष-2003 में परमेन्द्र पुलिस मुठभेड में मारा गया। वर्ष-2006 में बलराम ठाकुर, बब्लू निवासी नंगला सेखु, दुष्यन्त निवासी हरदुआगंज अलीगढ के साथ मिलकर थाना रबुपुरा क्षेत्र में एक दूध व्ययसायी से 06 लाख रूपया लूटा था एवं वर्ष-2006 में ही रिंकू उर्फ श्यामवीर ने बलराम ठाकुर, दुष्यन्त एवं सोनू निवासी शाहपुर अलीगढ के साथ मिलकर एक सेन्ट्रो कार सोहना, गुडगांव(हरियाणा) से लूटी थी। वर्ष-2006 में ही रिंकू उर्फ श्यामवीर ने बलराम ठाकुर, दुष्यन्त, बब्लू एवं सोनू तथा नवनीत निवासी बिजनौर के साथ मिलकर थाना गवाना अलीगढ क्षेत्र में मारूति जेन गाडी लूटी थी और भागते समय गाडी खराब हो गयी और मौके पर नवनीत पकडा गया था, जिससे जेन कार भी बरामद हुई थी तथा अन्य लोग फरार हो गये थे। वर्ष-2006 में ही इस घटना के बाद रिंकू उर्फ श्यामवीर, दुष्यन्त, बलराम ठाकुर जनपद बुलन्दशहर में पकडे़ गये तथा जेल गये। रिंकू उर्फ श्यामवीर वर्ष-2010 में जेल से छूटा था। रिंकू उर्फ श्यामवीर, जेल में रहने के दौरान वर्ष-2007-2008 में अनिल दुजाना के सम्पर्क में आया। रिंकू उर्फ श्यामवीर वर्ष- 2009 के अन्त में जेल से बाहर आ गया और बाहर आते ही वर्ष-2010 में उसके द्वारा कई आपराधिक घटनायें कारित की गयी। रिंकू उर्फ श्यामवीर द्वारा कारित की गई मुख्य घटनायें निम्न प्रकार हैं:-

1- रिंकू उर्फ श्यामवीर ने शैलेन्द्र निवासी थाना नरसैना बुलन्दशहर एवं पलवल के टेकचन्द के साथ मिलकर फिरोजपुर जिरखा मेवात हरियाणा मेें एक पैट्रोल पम्प से 10 लाख रूपये की लूट की थी ।
2- पलवल में शैलेन्द्र एवं टेकचन्द के साथ मिलकर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या करके उससे नगदी लूटी गयी ।
3- जनपद हापुड में रिंकू उर्फ श्यामवीर ने दुष्यन्त एवं सोनू के साथ मिलकर 15 लाख रूपये की कैश लूट की तथा दिनांक 20-03-2010 को व्यापारी संजय त्यागी निवासी अर्थला मोहननगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद का अपहरण पिलखुआ से किया और 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। यह अपहरण की घटना अजय उर्फ पिन्टू, दुष्यन्त पुत्र पे्रमपाल जाट थाना जहाॅगीराबाद बुलन्दशहर, अजय पुत्र रूद्र सिंह निवासी जहाॅगीराबाद, बबलू चैधरी पुत्र कैलाश निवाससी याकूबपुर थाना सलेमपुर बुलन्दशहर के साथ मिलकर की थीं
4- वर्ष-2010 में ही थाना कविनगर गाजियाबाद में एक पैट्रोल पम्प पर लूट की घटना कारित की थी। वर्ष- 2010 में व्यापारी सत्य प्रकाश थाना लालकुर्ती मेरठ की रंगदारी न देनेे पर अजय उर्फ पिन्टू एवं शैलेन्द्र के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दिनांक 16-05-2010 को अजय उर्फ पिन्टू उर्फ आकाश निवासी वलीपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर पुलिस मुठभेड में मारा गया ।
5- दिनांक 6-6-2010 को रिंकू उर्फ श्यामवीर जनपद हापुड में पकडा गया और जेल गया और पाॅच वर्ष जेल में रहने के बाद जेल से फरवरी 2015 में छूटा था।
6- यह भी बताया कि दिनांक 22-5-2015 को ग्राम जुनपत के राजकुमार शर्मा के पुत्र कुलदीप की नरेन्द्र शर्मा हत्याकाण्ड में कोर्ट में गवाही थी, जिसमें मृतक के पुत्र कुलदीप भी न्यायालय में मौजूद था, जिसने बलराम ठाकुर एवं अनिल दुजाना के विरूद्व गवाही दी थी,। उस समय कोर्ट में सोनू नाई निवासी सिकन्द्राबाद, रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 तथा रिंकू पंजाबी भी मौजूद थे। इस गवाही से वे लोग गुस्से में आ गये और बलराम ठाकुर ने कुलदीप को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। बलराम ठाकुर एवं अनिल दुजाना ने उक्त तीनोें लोगों को मनोज सरपंच से मिलकर अग्रिम योजना बनाने को कहा। मनोज सरपंच एवं ग्राम जुनपत के ही अनिल उर्फ तोता की मुखबिरी पर इस दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया था, जिसमें राजकुमार शर्मा एवं उनके गनर सिपाही नितिन वर्मा की राजकुमार शर्मा के घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें सोनू नाई ने हथियार एवं गाडी की व्यवस्था की थी। एस0टी0एफ0 की नौएडा यूनिट द्वारा सोनू नाई को पूर्व में गिरफ्तार करके इस सनसनी दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त 30 बोर का पिस्टल भी बरामद किया गया था। इसी दोहरे हत्याकाण्ड में रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 प्रकाश में आया था और तभी से वह फरार चल रहा था।
उसके बाद जब बलराम ठाकुर वर्ष-2015 में बुलन्दशहर जेल में बन्द था तो उसकी जेल के मुख्य बंदी रक्षक गोपाल नारायण शर्मा से कहा-सुनी हो गयी थी और तभी से बलराम ठाकुर ने बंदी रक्षक की हत्या करने की योजना बना ली और उसके बाद बलराम ठाकुर ने रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 को बंदी रक्षक राम गोपाल शर्मा की हत्या करने का काम सौपा और बलराम ठाकुर ने रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 को 70 हजार रूपया भी दिलवा दिया । इस हत्या की घटना को अंजाम देनेे के लिए इस षडयंत्र में बुलन्दशहर जेल का बंदी रक्षक सेंसरपाल भी बलराम ठाकुर की मदद कर रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान यह प्रकाश में आ जाने पर एस0टी0एफ0 पश्चिमी, गौतमबुद्धनगर द्वारा इस षडयंत्र की सूचना जिला एवं जेल प्रशासन को देकर इस योजना को विफल किया गया था। उपलब्ध सूचना के आधार पर बलराम ठाकुर, आरक्षी सेन्सर पाल, शूटर रिंकू उर्फ के0पी0 उर्फ मुरठल एवं पे्रमवीर उर्फ रनवीर यादव के विरूद्व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद-बुलन्दशहर पर मु0अ0सि0ं 766/15 धारा 120बी/468/471/115 भादवि एवं 66(ए)आई0टी0 एक्ट हुआ था।अभियुक्त रनवीर यादव उर्फ पे्रमवीर यादव एवं बंदी रक्षक सेंन्सर पाल द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था तथा रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 पर इस अभियोग में 12 हजार रूपया का ईनाम घोषित हुआ।
पूछताछ में रिंकू उर्फ श्यामवीर उर्फ के0पी0 ने यह भी बताया कि बलराम ठाकुर ने सिकन्द्राबाद निवासी सोनू नाई के माध्यम से कस्बा दादरी में एक व्यापारी की हत्या की सुपारी ली थी, जिसकी वह रेकी कर रहे थे तथा शीघ्र ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया जाना था। गिरफतार अभियुक्त रिंकू उर्फ के0पी0 को  थाना नरौरा बुलन्दशहर पर दाखिल कर उसके विरूद्धमु0अ0स0ं 73/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना नरौरा द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More