36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, संचालक मण्डल चिकित्सा प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता करतेः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

Rishikesh Srajkiy hospital, medical management committee meeting of the Board of Directors presided DM
उत्तराखंड

देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में संचालक मण्डल चिकित्सा प्रबन्धन समिति ऋषिकेश की वर्ष 2016-17 की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु 3 करोड़ 41 लाख 96 हजार, 8 सौ 51 रू0 की धनराशि तथा वर्ष 2017-18 के लिए 4 करोड़, 73 लाख, 13 हजार 10 रू0 की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश डाॅ ए.के गैरोला को निर्देश दिये हैं कि राजकीय चिकित्सालय हेतु मुख्यरूप से उपयोग में लायी जाने वाली औषधि क्रय, उपकरण आदि पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर सामग्री का क्रय किया जाये, जिसे की चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा महिला पुरूष वार्ड में खिड़कियों में पुरानी जाली के स्थान पर नई जाली लगाने की स्वीकृति दी, जिसके लिए 7 लाख 50 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा प्रथम, द्वतीय व तृतीय तल के रैम्प के पास स्थित शीशे की खिड़कियों के स्थान पर जाली लगाने की अनुमति दी गयी, जिसमें 1 लाख 50 हजार की धनराशि अुमोदित की गयी तथा पुरूष में महिला वार्ड में बने अतिक्ति स्नाघर के स्थान पर शौचालय बनाने हेतु 5 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। शव विच्छेदन गृह आर.सी.सी बैन्च बनाये जाने हेतु 25 हजार की धनराशि तथा गैट के अन्दर, बाहर स्ट्रीट लाईट हेतु 3 लाख की धनराशि वार्ड में शौचालय मैन दरवाजे टायलेट सीट दरवाजे सिस्टम लगाये जाने हेतु 2 लाख 50 हजार की धनराशि तथा रिकार्ड रूम में रिकार्ड सुरक्षित रखने हेतु स्टील निर्मित आलमारी स्थापित किये जाने हेतु 2 लाख 50 हजार की धनराशि तथा लेबर रूम में रिकार्डरूम बनाये जाने हेतु 5 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी, इसी प्रकार मजदूरी मद में, चिकित्सा, विद्युत रखरखाव, जनरेटर, टूय्बैल आपरेटर के सचांलक, सिक्योरिटी गार्ड तथा पलम्ब, कम्प्यूटर आपरेटर आदि के मानदेय पर 17 लाख, 90 हजार, 2 सौ अस्सी की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा कार्यालय व्यय 18 लाख 75 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी, मशीनें साज-सज्जा उपकरण संयत्र हेतु 31 लाख 96 हजार 5 सौ की धनराशि अनुमोदित की गयी। सामग्री आपूर्ति सर्जिकल एक्स-रे /वस्त्र हेतु 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। चिकित्सा रसायन/औषधि चिकित्सालय हेतु 72 लाख 40 हजार 5 सौ की धनराशि अनुमोदित की गयी, इसी प्रकार रोगियों हेतु भोजन व्यय पर 26 लाख 10 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर व्यय हेतु 23 लाख, 50 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश डाॅ वी.के गैरोला, सहायक कोषाधिकारी ऋषिकेश विमलदेव सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती शौभा रावत एवं राजपाल ठाकुर उपस्थित थे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More