33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजनाथ सिंह ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत देशव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत की

देश-विदेश

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए सशस्त्र बलों और रक्षा मंत्रालय के विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आभासी ढंग से शुभारंभ किया, जिसे ‘आजादी का अमृत ​​महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन, जो लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेंगे, के लिए मंत्रालय और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘अनेकता में एकता’ के भारतीय लोकाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JV5Y.jpg

श्री राजनाथ सिंह ने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा को याद करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वीर नायकों की बहादुरी और गहरा जज़्बा आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा बना रहेगा।

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित पांच स्तंभों (स्वतंत्रता संघर्ष, 75 साल पर आइडियाज़, 75 साल पर उपलब्धियां, 75 साल पर एक्शन और 75 साल पर संकल्प) पर भी प्रकाश डाला, प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी कल्पना तब की थी जब मार्च 2021 में उन्होंने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यह पांच स्तंभ देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में कार्य करेंगे।

सरकार के संकल्प को दर्शाते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत बनाना है जो शांतिप्रिय हो, लेकिन जब भी चुनौती दी जाए तो इसका मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हो।” उन्होंने राष्ट्र को आश्वासन दिया कि सशस्त्र बल राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सुसज्जित हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिए गए फैसले देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021M3P.jpg

भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की सरकार की कार्य योजना को दोहराते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश को रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता और रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दो सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियों को अधिसूचित करने समेत सरकार द्वारा किए गए उपायों के कारण आयात पर देश की निर्भरता में काफी कमी आई है। उन्होंने स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी) पोत विक्रांत का भी विशेष उल्लेख किया जो भारत में बनाया जाने वाला पहला विमानवाहक पोत है, और कहा कि यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण था जब विमानवाहक पोत ने हाल ही में अपनी पहली समुद्री यात्रा की।

श्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नागरिक प्रशासन को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए सशस्त्र बलों और रक्षा मंत्रालय के विभिन्न संगठनों की सराहना की। उन्होंने देश भर में कोविड देखभाल अस्पतालों की स्थापना और कोविड-विरोधी दवा ‘2-डीजी’ विकसित करने में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नागरिक अधिकारियों को रसद सहायता प्रदान करने के लिए सशस्त्र बलों की भी सराहना की।

रक्षा मंत्री ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय दल को, विशेष रूप से सूबेदार नीरज चोपड़ा, बधाई दी जिन्होंने भाला फेंक में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता।

इस अवसर पर बोलते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेतृत्व की भूमिका के लिए महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया।  यह कहते हुए कि सशस्त्र बल किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि बलों के बीच संयुक्तता बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों से उनकी क्षमताओं में वृद्धि होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SA8L.jpg

अपने स्वागत भाषण में रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने इस अवसर पर शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि इनका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004Z3MG.jpg

रक्षा मंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

·         75 स्थानों/ दर्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 75 टीमें देश के 75 महत्वपूर्ण दर्रे और स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए रवाना हुईं। उनमें से सबसे प्रमुख ‘उमलिंगला दर्रा’ है, जो पूर्वी लद्दाख में 19,300 फीट पर दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क है। मित्र देशों के अलावा पूर्वोत्तर में अटल सुरंग, रोहतांग और ढोला सादिया ब्रिज जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचा स्थलों पर भी राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005CBHV.jpg

·         द्वीपों में तिरंगा फहराना: रक्षा मंत्री ने दिनांक 15 अगस्त, 2021 को भारतीय तटरक्षक द्वारा पूरे भारत में 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की प्रक्रिया शुरू की।

·         सैन्य अभियान: रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना की टीमों के अभियान को हरी झंडी दिखाई जो इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए 75 पर्वतीय दर्रों को पार करेंगी। इन पहाड़ी मार्गों में लद्दाख क्षेत्र में सासरला दर्रा, कारगिल क्षेत्र में स्टैकपोचन दर्रा, सतोपंथ, हर्षिल, उत्तराखंड, फिम करनाला, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में प्वाइंट 4493 शामिल हैं।

·         मूर्तियों की सफाई: स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के आयोजन में एक अखिल भारतीय कार्यक्रम, ‘स्वतंत्रता सेनानियों को नमन’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने 825 एनसीसी बटालियनों द्वारा अपनाई गई 825 प्रतिमाओं की सफाई एवं रख-रखाव का कार्य किया।

·         वीरता पुरस्कार पोर्टल के लिए गैलेंट्रीपीडिया मॉड्यूल: पुरस्कार विजेताओं का एक गैलेंट्रीपीडिया मॉड्यूल (https://www.gallantryawards.gov.in/) वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने और लोगों, विशेष रूप से युवाओं, को पोर्टल के साथ जोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए लॉन्च किया गया है। लोग अब पुरस्कार विजेताओं के बारे में अपनी विषयवस्तु साझा करने में सक्षम होंगे जो पोर्टल को अधिक आकर्षक, गतिशील और सूचना मुहैया कराने वाला बनाने में मदद करेगा।

·         वीरता के कार्यों पर पुस्तक:रक्षा मंत्री द्वारा 1971 के युद्ध में भारत की जीत की स्मृति में वीरता के क़िस्सों पर एक पुस्तक ‘डीड्स ऑफ गैलेंट्री’ का अनावरण किया गया। पुस्तक में 20 चयनित लड़ाइयों का विवरण दिया गया है और भारतीय सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006V6D7.jpg

·         रक्षा निर्यात: रक्षा निर्यात क्षमताओं का प्रदर्शन और विस्तार करने के लिए श्री राजनाथ सिंह ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा फास्ट इंटरसेप्टर बोट से शुरुआत करते हुए ‘ऑफ द शेल्फ’ एक्सपोर्ट रेडी डिफेंस प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो लॉन्च किया;  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा विकसित ट्रांसड्यूसर विनिर्माण और उत्पादन सुविधा, जो बीईएल द्वारा विकसित ट्रांसड्यूसर और पानी के नीचे के उपकरणों और ऑक्सीजन सांद्रता की विस्तृत श्रृंखला के उत्पादन को पूरा करने के लिए है।

·         जन संपर्क अभियान: भूतपूर्व सैनिकों के मुद्दों के समाधान के उद्देश्य से एक अन्य पहल के अंतर्गत जन संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें संबंधित जिला सैनिक बोर्ड का एक प्रतिनिधि एक मान्यता प्राप्त ईएसएम एसोसिएशन इंडियन एक्स-सर्विसमैन लीग के प्रतिनिधि के साथ एक साथ देश भर के 75 जिलों में ईएसएम बिरादरी के साथ बातचीत करेगा। इसका उद्देश्य समयबद्ध तरीके से पूर्व सैनिकों के मुद्दों का समाधान करना है। रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे मंत्रालय को उनके सामने आने वाले मुद्दों पर सुझाव दें, साथ ही कहा कि उन्हें समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007T35E.jpg

·         जल निकायों का कायाकल्प: जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने 62 छावनियों में 75 जल निकायों के कायाकल्प के लिए गतिविधियों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अंबाला छावनी में पटेल पार्क झील के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

·         डीआरडीओ वैज्ञानिक: रक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सीमावर्ती गांवों में डीआरडीओ वैज्ञानिकों की एक टीम को भी हरी झंडी दिखाई।

थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री राज कुमार, सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण) श्री बी आनंद, सचिव, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग तथा अध्यक्ष (डीआरडीओ) डॉ जी सतीश रेड्डी, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) श्री संजीव मित्तल, महानिदेशक भारतीय तटरक्षक श्री के नटराजन, महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच, महानिदेशक सीमा सड़क संगठन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More