34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत को बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं: गिरिराज सिंह

देश-विदेश

आज़ादी से अंत्योदय तक, 28 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों को 09 केंद्रीय मंत्रालयों की लाभार्थी योजनाओं के साथ संतृप्त करने के मिशन के साथ एक 90-दिवसीय अभियान आज माननीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, श्री गिरिराज सिंह द्वारा शुरू किया गया। साल भर चलने वाले आज़ादी के अमृत महोत्सव (AKAM) की भावना का जश्न मनाते हुए, पहचाने गए जिलों को 99 स्वतंत्रता सेनानियों के जन्म स्थान के साथ जोड़ा गया है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने संघर्ष के दौरान राष्ट्र के लिए अंतिम बलिदान दिया था।

अभियान का लक्ष्य 17 चुनिंदा योजनाओं को सीधे लाभार्थियों को संतृप्ति मोड में सहायता के साथ शुरू करना है। प्रत्येक भाग लेने वाले मंत्रालयों / विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे पिछली पंक्ति में बैठे हुए व्याक्ति तक पहुंचना है।

विकास मानकों में पिछड़े 75 जिलों को एमपीसीई (मासिक प्रति व्यक्ति संकेतक) और डी5/डी7 एसईसीसी-2011 (सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना) डेटा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आजादी से अंत्योदय तक अभियान को अमृत महोत्सव की दिशा में सरकार का एक ठोस कदम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत को बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी 9 मंत्रालयों को जनभागीदारी के साथ मिलकर काम करना होगा। मंत्री ने कहा “हम इन 17 योजनाओं को गहन वास्तविक समय निगरानी के साथ संतृप्ति मोड में ले जाएंगे। अभियान पूरा होने के बाद इसे एक रिकॉर्ड के रूप में रखा जाएगा”।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ने अभियान के शुभारम्भ पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा की आज भी कई सेनानी हैं जिनको उनके ज़िले के लोग भी नहीं जानते। “हमें अवसर मिला है कि हम उन्हें याद करें, उनको नमन करें और उनके गाँव को विकसित करें।काम अधिक है, समय थोड़ा है और मौक़ा यही है। 90 दिनों में अपने लक्ष्य की प्राप्ति ही उन अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी।”

पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोग अब स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के बारे में भी जानेंगे।

अभियान के प्रमोचन पर सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा -“आज का कार्यक्रम अपने आप में अनूठा है। आज हम आज़ादी के जंग से जुड़े विस्मृत सेनानियों के योगदान और भूमिका को याद कर रहे हैं।”

कार्यक्रम के दौरान, माननीय मंत्री ने चुने गए 99 में से 3 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ भी बातचीत की। राजनंदगाँव, छत्तीसगढ़ से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री ठाकुर प्यारे लाल सिंह के परिजन ने कहा कि- “यह आयोजन हमारे परिवार, ज़िले और शहर के लिए गर्व की बात है।”

आज़ादी से अंत्योदय तक अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग-दिव्यांगजन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण विभाग का एक सम्मिलित प्रयास है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पशुपालन और डेयरी विभाग और श्रम और रोजगार मंत्रालय।

अभियान को सभी ग्रामीण हितधारकों को शामिल करते हुए एक उत्सव मोड में लागू किया जाएगा, जिसमें पहचान किए गए स्वतंत्रता सेनानियों (एफएफ), पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई), महिला नेटवर्क, युवा समूहों और योजनाओं की उपलब्धियों को उजागर करने वाले छात्रों के परिवार शामिल हैं। यह स्थानीय सांसदों, विधायकों, सरपंच आदि जैसे लोक सेवकों के सक्रिय समर्थन के साथ अपने दृष्टिकोण में भी सहभागी होगा।

आजादी से अंत्योदय तक अभियान का नेतृत्व संस्कृति मंत्रालय और सभी भाग लेने वाले मंत्रालयों/विभागों के सक्रिय समर्थन से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

यह अभियान 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, मध्य के 75 जिलों को कवर करने के लिए बढ़ाया गया है। प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगना, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

75 जिलों की सूची के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More