35 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पाकिस्तान ने 14 साल के खिलाड़ी को मैदान में उतारा, बनाया रिकॉर्ड, उम्र को लेकर उठे सवाल

खेल समाचार

पाकिस्तान क्रिकेट की पहचान नौजवान खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में आजमाने की रही है. सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ी इस देश से आए हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने आज ही के दिन (On This Day In Cricket) अपना डेब्यू किया था और सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने (Youngest Man To Play Test) का रिकॉर्ड बनाया था. यह खिलाड़ी है हसन रज़ा (Hasan Raza). उन्होंने 24 अक्टूबर 1996 में फैसलाबाद में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. सामने टीम थी जिम्बाब्वे. हसन रज़ा ने जब डेब्यू किया तब उनकी उम्र 14 साल और 227 दिन थी. उन्होंने अपने ही देश के मुश्ताक मोहम्मद के 15 साल और 124 दिन की उम्र में डेब्यू के रिकॉर्ड को तोड़ा था. हसन रज़ा का रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बर्थ सर्टिफिकेट्स को लेकर कम ही भरोसा किया जाता है. अक्सर इनको लेकर काफी गड़बड़ियां मिलती हैं और उम्र कम कराने के मामले सामने आते हैं. हसन रज़ा के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ माजिद खान ने कहा था कि डेब्यू के वक्त वह कम से कम एक साल बड़ा था.

हसन रज़ा की उम्र को लेकर चाहे जो कहा जाए लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था. उन्होंने कम स्कोर वाले मैच में बैटिंग में 27 रन बनाए थे. यह मैच पाकिस्तान ने जीता था और 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी. हालांकि इसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने खेल का लोहा मनवाया. ऐसे में 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह टेस्ट से उन्होंने वापसी की थी और 54 व 68 रन की पारियां खेली थीं. लेकिन इस सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया हो गया था.

कैसा रहा हसन रज़ा का करियर

हसन रज़ा का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्होंने सात टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने दो फिफ्टी की मदद से 235 रन बनाए. वहीं वनडे में एक अर्धशतक लगा सके और 242 रन उनके नाम दर्ज हुए. घरेलू क्रिकेट में लेकिन हसन रज़ा के आंकड़े काफी बेहतर रहे. उन्होंने 232 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 36 शतक और 63 अर्धशतकों से 13949 रन बनाए. 256 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वहीं 197 लिस्ट ए मुकाबलों में 39.35 की औसत से 5155 रन बनाए. हसन रज़ा ने टी20 क्रिकेट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसमें 36 मैचों में 32.85 की औसत से 920 रन बनाए.

हसन रज़ा ने पाकिस्तान के लिए 2005 में आखिरी टेस्ट, 1999 में आखिरी वनडे मुकाबला खेला. वे भारत की बागी क्रिकेट लीग इंडियन क्रिकेट लीग में भी शामिल हुए लेकिन करियर को खास फायदा नहीं हुआ. इस तरह उनका इंटरनेशनल करियर 23 साल की उम्र में ही खत्म हो गया.

डिस्क्लेमरः यह TV9 भारतवर्ष न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More