अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तिषारा परेरा हैट्रिक बनाने वाले चौथे गेंदबाज बने

खेल समाचार

रांची: रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के ऑलराउंडर तिषारा परेरा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजो का आउट कर हैट्रिक बनाई।

तिषारा परेरा को यह उपलब्धि भारतीय पारी के 19 वें ओवर में हासिल हुई। परेरा ने पहला विकेट ओवर की चौथी गेंद पर लिया। उन्होंने चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को गुनाथिलाका के हाथों आउट कराया। इसके बाद पांचवी गेंद परेरा ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे है सुरेश रैना को चमीरा के हाथों कैच आउट कराया। ओवर की छठी और अंतिम गेंद पर युवराज सिंह को आउट कर परेरा ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

तिषारा परेरा इस हैट्रिक के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। इनसे पहले ब्रेट ली, जैकब ओरम और टीम साउदी ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में यह कारनामा किया था।

Related posts

किर्गीयोस ने दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी नडाल को सीधे सेट 6-2, 7-5 से हराया

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने की शादी, बोली- ‘जीवन की सबसे बेहतरीन मैच’

महिला क्रिकेट: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में भारत को 4 विकेट से हराया, श्रृंखला जीती

Leave a Comment