40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बहूद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकापर्ण करते हुएः खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं विधायक राजकुमार

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश के होनहार खिलाडि़यों को खेलो में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आज मा0 खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 15 करोड़ की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर विधायक राजपुर रोड राजकुमार भी मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं जन समूह को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल से कहा कि सरकार द्वारा अपने सिमित संसाधनों के माध्यम से खेल विधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नया मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए प्रदेश मे कई खेल अवस्थापना सुविधाएं मुहैया की गयी हैं इसी के परिपेक्ष में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में 15 करोड़ रू0 की धनराशि से निर्मित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण कर प्रदेश होनहार खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तथा प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए क्रीड़ा हाल जिसमें कई खेल विधाओं हेतु समर्पित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल में बाॅलीबाल कोर्ट, दो बैडमिंटन कोर्ट, दो बाक्सिंग रिंग, जूडो एवं जिमनासिम कोर्ट तैयार किया गया है, जिससे की प्रदेश के खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होने कहा कि मा मुख्यमंत्री द्वारा खेलों को और बढावा देने के लिए अपना पूरा सहयोग एवं आर्शीवाद दिया है जिससे आज हम इन खेल अवस्थापना सुविधा अपने इन खिलाडि़यों को उपलब्ध करा सके हैं। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेलों को बढावा दे रहे हैं जिसके लिए पिथौरागढ में स्पोर्टस कालेज तैयार किया जा रहा है तथा हल्द्वानी में भी महिला स्पोर्टस कालेज विकसित किया जा रहा है उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा खेलों को काफी महत्व दिया गया है जिसके लिए स्थानीय परेड ग्राउण्ड में भी पिछले सप्ताह ही बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है जिसमें यह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगीं। उन्होने कहा कि स्थानीय पवैलियन ग्राउण्ड में भी स्वीमिंग पूल तैयार किया गया है। उन्होने कहा कि हम जल्द ही प्रदेशवासियों एवं प्रदेश के उदयमान खिलाडियों को नई सौगात देने जा रहे है, जिसके लिए माह नवम्बर 2016 में दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने जा रहे है, जिसमें देहरादून का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तथा हल्द्वानी का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के अन्य जनपदों में भी खेल सुविधाएं मुहैया करा रहे है। जिसके लिए पौडी में रांची स्टेडियम का जीर्णोधार, मसूरी स्थित भिलाडू में स्टेडियम निर्माण कार्य, पिथौरागढ में स्पोर्टस कालेज का निर्माण, मुनस्यारी में प. नैन सिंह सर्वेयर वर्पतारोहण प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन तथा अन्य क्षेत्रों में भी खेल सुविधायें मुहैया कराई जा रही है।
इससे पूर्व मा मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज में निर्माणाधीन राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किये जा रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियें को निर्देश दिये है कि इसमें जो भी कार्य शेष है उसे त्वरित गति से पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि स्टेडियम का माह नवम्बर में लोकार्पण किया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इससे पूर्व मा मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज संचालन हेतु गठित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज समिति की बैठक की गयी जिसमें स्पोर्टस कालेज के संचालन हेतु पदों की स्वीकृति के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिस पर मा खेल मंत्री द्वारा सचिव खेल को निर्देश दिये कि स्पोर्टस कालेज सोसायटी के संचालन हेतु भरे जाने वाले पदो ं हेतु समिति का गठन करें जिसके माध्यम से पदो ंके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मा मंत्री द्वारा बालीबाल मैच का शुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर विधायक राजपुर, राजकुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को बढ.ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा प्रत्येक खेलों के लिए खेल अवस्थापना सुविधायं मुहैया की है, जिसके लिए मा मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार द्वारा खेल के हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण किया गया है, जिसमें प्रदेश के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करेंगे तथा प्रदेश का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर सचिव खेल शैलेष बगोली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लागों एवं प्रदेश के खिलाडि़यों के लिए एक नई सौगात दी है जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के खिलाड़ी भी इस सुविधा का लाभ ले सकेगें। उन्होने कहा कि इसमें इनडोर बाॅलीबाल, बाक्सिंग रिंग एवं अन्य सुविधाएं मुहैया की गयी है जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगें। उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप स्र्पोर्टस कालेज में खेल से जुड़े स्वंयसेवी संस्थाएं भी यहां पर खेल यहां पर उपलब्ध खेल अवस्थापना का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन सूरत सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक खेल प्रशांत आर्य, उप निदेशक खेल अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज मनोज कुमार शर्मा, सहायक निदेशक खेल एस.के सार्की, ललित भद्री सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More