39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लोकबन्धु समाजवादी पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में प्रख्यात समाजवादी नेता लोकबन्धु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई

Lokbndhu SP Lohia headquarters auditorium death anniversary of eminent socialist leader Raj Narain Lokbndhu
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लोकबन्धु समाजवादी पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में प्रख्यात समाजवादी नेता लोकबन्धु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य श्री बेनी प्रसाद वर्मा, बाबू भगवती सिंह, डा0 अशोक बाजपेयी, अम्बिका चैधरी, राज्यसभा सदस्य श्री सुखराम सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, लोकबन्धु राजनारायण ट्रस्ट के सचिव नारद राय, प्रदेश सचिव व प्रवक्ता दीपक मिश्र ने की। अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकबन्धु लोहिया के संघर्ष की परम्परा के अग्रदूत थे जिसे नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ा रही है। जिस तरह लोकबन्धु व नेताजी ने कांग्रेस द्वारा आरोपित आपातकाल से लड़ा था, उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी द्वारा थोपी गई आर्थिक आपातकाल से समाजवादी पार्टी लड़ रही है। लोकबन्धु साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे। लोकबन्धु ने इंदिरा गांधी को चुनाव और कोर्ट दोनों में हराया था।
उन्होंने कहा कि लोकबन्धु का इतिहास लोकबन्धु साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे। भारतीय समाजवादी आंदोलन की गौरवगाथा है। नई पीढ़ी के समाजवादी नेताओं विशेषकर लोहिया, मधुलिमए, लोकबन्धु के जीवन दर्शन को पढ़ना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने सबको नए वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि नेताजी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव व राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के निष्कासन को रद्द कर दिया है। अब सब मिलकर साम्प्रदायिकता से लड़ेेंगे।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती शादाब फातिमा, विधान परिषद सदस्य श्रीमती लीलावती कुशवाहा, मो0 शाहिद, प्रदेश सचिव श्री राजेश यादव समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय सचिव श्री धर्मवीर सिंह समेत कई पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More