36 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज डिजीधऩ मेले का आयोजन किया गया

Lucknow's Indira Gandhi Foundation was held today at the fair Digi Dnh
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज डिजीधऩ मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री संतोष गंगवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। केन्द्रीय़ गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी का जो फैसला लिया था उससे काला धन पर लगाम लगेगी। हमारी सरकार कैशलेश का अधिक से अधिक प्रचार करेगी ताकि कैशलेश ट्रांजेक्शन आमजन तक पहुंचे सके। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश विश्व में तेजी से बढ़ती हुयी अर्थव्यवस्था है और यह दुनिया की शीर्ष दस तेज गति से बढती हुयी अर्थव्यवस्था में शामिल है और कैशलेश ट्रांजेक्शन से हमारा देश अगले दस वर्षों में विश्व की शीर्ष तीन अर्थ व्यवस्था में शामिल हो जायेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि भारत जैसे देश मे जहां असाक्षरता ज्यादा है, क्या वहां कैशलेश ट्रांजेक्शन संभव है, लेकिन मेरा विश्वास है कि भारत देश धीर-धीरे कैशलेश को अपना लेगा और आज हमारे देश में 300 फीसदी तक कैशलेश ट्रांजेक्शन बढ़ चुका हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा नोट बंदी का फैसला एक साहसिक, ऐतिहासिक और भारत को विश्व का आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला फैसला है। उन्होंने ने आगे संबोधित करते हुये कहा कि हमारे घरों में जो अनुपयोगी धन रखा हुआ था वह अब बैंक में आ गया है जिसके माध्यम से भारत सरकार बड़ी-बड़ी परियोजनाओं में धन लगा सकेगी और हमारे देश का विकास अब तेजी से होगा।

केन्द्रीय़ वित्त राज्यमंत्री श्री संतोष गंगवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि देश में परिवर्तन अब लोगो को समझ में आ रहा है और हमारे देश में आर्थिक परिवर्तन अब लोगो को दिखाई भी दे रहा है। काला धन के खिलाफ माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो कदम उठाया है वह अभूतपूर्व है और इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि कैश भुगतान को कम करके कैशलेश की तरफ बढना होगा और गांव के लोगो को भी कैशलेश सिखाना होगा और इसमे देश के व्यापारियों को भी साथ देना होगा।

इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा चुने गये लोगों को प्रशस्ति पत्र केन्द्रीय गृह मंत्री, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक द्वारा प्रदान किये गये जिसमें श्री रामपाल (खाद व्यापारी), श्री जगपाल वर्मा (किसान) शामिल हैं। इसके अलावा जनसेवा केन्द्र के संचालक श्री आशीष शुक्ला, श्री विकास कुमार वर्मा, सुश्री वन्दना गुप्ता और श्री ज्ञान सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

लखनऊ में आज सातवां ड्रॉ निकाला गया, देश में इस तरह के कुल 100 ड्रॉ 14 अप्रैल तक निकाले जायेंगे। इस ड्रॉ में जिन लोगों ने रुपे, यूपीआई, ऐईपीएस, यूएसएसडी के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन किये थे। उनमें से 15000 लोगों का आज लखनऊ में सातवां लकी ड्रॉ किया गया। जिसमें 7 बैंक से 12 लोग, जिन्होंने यूएसएसडी के माध्यम से, 21 बैंक से 187 लोग, जिन्होंने यूपीआई के द्वारा, 39 बैंक से 391 लोग, जिन्होंने एईपीएस के माध्यम से और 257 बैंक से 14409 लोग, जिन्होंने रुपे कार्ड से कैशलेस ट्रांजेक्शन किया उन्हें इस ड्रॉ में लकी विनर चुना गया।

इस अवसर पर लखनऊ के महापौर श्री दिनेश शर्मा, नीति आयोग के सलाहकार श्री आलोक कुमार, विख्यात पार्श्व गायक श्री कैलाश खैर और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अविनाश चन्द्र भी मौजूद रहे।

इस डिजिधन मेले में टेलीकाम कंपनियों, बैंको, खाद कंपनियों के स्टाल लगे थे, जो आमजन को कैशलेश ट्रांजेक्शन के लिये जागरुक कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More