32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समर्पित राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का जीवन्त उदाहरण: सीएम

उत्तर प्रदेश

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद मुरादाबाद में कन्या विवाह सहायता योजना के तहत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 2,754 पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने मुरादाबाद मण्डल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2,754 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इनमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व बौद्ध आदि सम्प्रदायों के दम्पत्ति शामिल थे। उन्होंने लाभार्थियों को सामूहिक विवाह हितलाभ प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर मुरादाबाद जनपद के विकास के लिए 183.10 करोड़ रुपए लागत की 48 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इनमें 103.69 करोड़ रुपए लागत की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं
79.41 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिणय सूत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों के सुखद दाम्पत्य जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के विकास एवं कल्याण हेतु कार्य कर रही है। निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मण्डल स्तरीय वृहद आयोजन जनकल्याण और विकास के प्रति समर्पित राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का एक जीवन्त उदाहरण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण श्रमिक, राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित हैं। प्रदेश सरकार उनके परिवार के कल्याण की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा सहायता योजना, शौचालय सुविधा सहायता योजना, आवास सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना आदि सम्मिलित हैैं। यह योजनाएं श्रमिकों की विभिन्न जरूरत के लिए सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण प्रक्रियाओं में लगे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत अपना पंजीकरण कराकर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहिए, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धान्त का अनुसरण करते हुए गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों व वंचितों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। गांव, गरीब, किसान आदि राज्य सरकार के एजेण्डे में हैं। अन्नदाता किसान के जीवन में खुशहाली, देश की उन्नति का आधार है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह हमारी भारतीयता की ही ताकत है, जिसके तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का वृहद आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ है। सामूहिकता की शक्ति पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश ने सफलता के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रबन्धन एवं नियंत्रण किया, इससे विश्व की धारणा में व्यापक सकारात्मक बदलाव आया है। विश्व पटल पर भारत की विशिष्ट पहचान स्थापित हुई है।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर जनपद मुरादाबाद की 103.69 करोड़ रुपए की जिन 36 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें मुरादाबाद-दिल्ली मार्ग (पुराना राष्ट्रीय मार्ग-24) पर लोकोशेड रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, मण्डलीय होमगार्ड्स प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण, क्राइम ब्रान्च की स्थापना हेतु अनावासीय भवनों का निर्माण, बाईपास भाग-2 के कि0मी0 14 से होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र तक के मार्ग का नवनिर्माण, अमृत योजना कार्यक्रम अन्तर्गत मुरादाबाद नगर क्षेत्र में पेयजल गृह संयोजन कार्य, सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम बरबारा मजरा पेयजल योजना, वि0खं0 मुरादाबाद, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत रतनपुर कलां पेयजल योजना, वि0खं0 कुन्दरकी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत मुरादाबाद में शरीफनगर ग्राम पेयजल योजना वि0खं0 ठाकुरद्वारा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत मुरादाबाद में असालतनगर बघा ग्राम पेयजल योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम सहसपुरी में पेयजल योजना वि0खं0 डिलारी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरादाबाद में सरकडा खास ग्राम पे0यो0 वि0खं0 मूढ़ापाण्डे, सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम डिडोरा में पेयजल योजना का निर्माण, सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्राम पल्लूपुरा घोसी में पेयजल योजना सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 158 प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरीकलां विकास खण्ड छजलैट, एम0आर0आई0 मशीन की स्थापना के लिए अतिरिक्त कक्ष/भवन निर्माण, कान्हा गौशाला का निर्माण, वृहद गो-संरक्षण केन्द्र नाजरपुर मूढ़ापाण्डे, पशु चिकित्सालय दलपतपुर विकास खण्ड मूढापाण्डे, पशु चिकित्सालय जटपुरा विकास खण्ड डिलारी, रामनगर गंगपुर से स्योडारा सम्पर्क मार्ग के शेष भाग का नव निर्माण कार्य, मदारपुर से बुद्धनगर तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य, वीरुवाला से कोटा महमूदपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य, भायपुर से नारायनपुर तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य, दारापुर (मदारपुर) से शरीफनगर तक मार्ग के नवनिर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं में नवीन राजकीय हाईस्कूल खदाना, विकास खण्ड मुरादाबाद, नवीन हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली विकास खण्ड मूढ़ापाण्डे, साधन सहकारी समिति लि0 डोमधर के परिसर में 100 मी0 टन क्षमता के गोदाम का निर्माण, साधन सहकारी समिति लि0 रौड़ा के परिसर में 100 मी0 टन0 क्षमता के गोदाम का निर्माण, साधन सहकारी समिति लि0 गुलड़िया के परिसर में 100 मी0 टन0 क्षमता के गोदाम का निर्माण, साधन सहकारी समिति लि0 गूंगानगला के परिसर में 100 मी0 टन क्षमता के गोदाम का निर्माण, साधन सहकारी समिति लि0 अमरपुर काशी के परिसर में 100 मी0 टन क्षमता के गोदाम का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शरीफनगर ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद का निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शरीफनगर ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद का निर्माण कार्य, जिला अस्पताल मुरादाबाद में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट का निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलारी जनपद मुरादाबाद में रोगी आश्रय स्थल भवन का निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांठ जनपद मुरादाबाद में रोगी आश्रय स्थल भवन का निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद मुरादाबाद की 79.41 करोड़ रुपए की लागत की जिन 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें 9वीं वाहिनीं पी0ए0सी0 मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, 23वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, 24वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण, पुलिस लाइन मुरादाबाद में 200 पुरुष कर्मियों हेतु हॉस्टल निर्माण का कार्य सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री जी ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन, 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र लाकडी फाजलपुर (लालपुर हमीरपुर), 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र छज्जू नगला का निर्माण, राजकीय महाविद्यालय कांठ, करनपुर से चन्दूपुरा मार्ग के कि0मी0 2 में जब्दी नदी पर लघु सेतु पहंुच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉमन सर्विस सेण्टर विकास खण्ड डिलारी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डींगरपुर में एडमिन ब्लॉक का निर्माण, मूढ़ापाण्डे हवाई पट्टी के अवशेष परिधि मार्ग के नवनिर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री जी ने शिलान्यास की गयी सभी परियोजनाओं से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे इन परियोजनाओं को समयबद्ध और मानक के अनुरुप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करें, ताकि उन्हें जनोपयोग हेतु शीघ्र समर्पित किया जा सके।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, पंचायतीराज मंत्री श्री भूपेन्द्र चौधरी, जलशक्ति राज्यमंत्री श्री बलदेव ओलख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, निर्माण श्रमिक, नवविवाहित दम्पत्ति एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More