21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आईआरएस कैंप कार्यालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर समीक्षा करते हुएः रविनाथ रमन

उत्तराखंड

चमोली: गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने आज आईआरएस कैंप कार्यालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया एवं संबंधित अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

     प्रभावित क्षत्रों में राहत एवं घटना स्थलों पर युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर क्रमवार संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।
रैणी क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के टीम को युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने तपोवन क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एनटीपीसी, आर्मी, पुलिस एवं जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तपोवन में बैराज साइट, इंटेक्ट  एडिट टनल पर उपकरण के सहयोग से मक रिमूवल कार्य व  रेस्क्यू ऑपरेशन को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए।
चमोली पुलिस व राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान  बताया गया कि अभी तक 54 मानव शव एवं 22 मानव अंग बरामद किए गए। जिनमे से 28 मानव शव  तथा एक मानव अंग की पहचान हुई हैं।
राजस्व विभाग समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रभावित परिवारों को गृह अनुदान सहायता राशि वितरण कार्य गतिमान है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान  बताया गया  कि 7 चिकित्सक दलों के माध्यम से आज 1295 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। अभी तक 56 डीएनए सैंपलिंग तथा  57 पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। जबकि प्रभावित क्षेत्र के रिंगी, रेगड़ी, सुराई योथ व रैनी चकलाता में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।
बीआरओ के समीक्षा के दौरान रैणी में बेलीब्रीज़ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोनिवि, जलसंस्थन, विद्युत, संचार कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीआईजी पुलिस नीरू गर्ग, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, डीसी एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह, एसडीआरएफ अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, जीएम एनटीपीसी आर पी अहिरवार, सहायक सेनानी एस एस बुटोला, चीफ मैनेजर एचसीसी सी एस गुप्ता, एजीएम एनटीपीसी आर एन सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More