40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पीएम मोदी-शाह, नड्डा और योगी की मौजूदगी में फिर सजा धामी के सिर ताज, गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंचे सीएम

उत्तराखंड

पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने धामी को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। धामी के मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। प्रदेश को अपना मुखिया मिलने के साथ ही आज उत्तराखंड की राजनीति में कुछ मिथक टूटे और कई नए अध्याय भी जुड़े ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्याभिषेक में बुधवार को पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले मंत्रिमंडल को लेकर असंमजस की स्थिति बनी रही। सुबह सीएम आवास पर बैठक हुई, जिसके बाद मंत्रिमंडल में आठ नामों को जगह मिलने की पुष्टि हुई। वहीं भाजपा ने पूर्व सीएम बीसी खंडूडी की बेटी रितु खंडूरी को स्पीकर बनाने की घोषणा कर उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। वह प्रदेश की पहली महिला स्पीकर होंगी।

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को मिली मंत्रिमंडल में जगह
धामी के मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा को जगह मिली। आवास पर बैठक खत्म होने के बाद सभी परेड ग्राउंड शपथ समारोह स्थल पर पहुंचे। इससे पहले वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरु हुआ।

इस मेगा इवेंट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे। साथ ही केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी मेहमानों के साथ बड़ी संख्या में लोग परेड ग्राउंड मैदान में पहुंचे। 2.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचते ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले राज्यपाल ने धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

इसके बाद सतपाल महाराज ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने सतपाल महाराज को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, चंदन रामदास, रेखा आर्य, गणेश जोशी ने शपथ ली। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा सितारगंज से दूसरी बार विधायक बने हैं। वह एचएन बहुगुणा परिवार की तीसरी पीढ़ी है।

रेखा आर्य परंपरागत परिधान में तो सतपाल महाराज पगड़ी पहनकर पहुंचे

नरेंद्र नगर से दूसरी बार विधायक चुने गए सुबोध उनियाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं रेखा आर्य ने मंत्री पद की शपथ ली। रेखा सोमेश्वर से तीसरी बार विधायक बनीं हैं। 2016 में कांग्रेस से बीजेपी में आई थी। 2017 से उनके पास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार था। मंत्री बनने के लिए रेखा आर्य आज फिर परंपरागत परिधान में पहुंची थी। वहीं सतपाल महाराज पगड़ी पहनकर आए हैं। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  पूरी कैबिनेट को सामने बुलाकर सबका अभिवादन किया।

गणेश जोशी ने शपथ के बाद पीएम मोदी को सैल्यूट किया। इसके बाद धन सिंह रावत ने शपथ ली। रावत श्रीनगर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली तो संतों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। शपथ ग्रहण संपन्न होेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौट गए।

बुलडोजर बाबा के लगे नारे
वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही बुलडोजर बाबा के नारे लगते रहे। समारोह के बाद योगी आदित्यानाथ ने यहां संतों से भेंट की। इस दौरान संतों ने उन्हें सम्मानित किया है। सम्मान लेने के साथ ही सीएम योगी ने संतों के साथ बातचीत भी की।  चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण, शंकराचार्य सहित तमाम संत भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं।

लंबे जाम में फंसी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट लंबे जाम में फंस रही। जिस रूट से राजनाथ सिंह निकले उस पर लंबा जाम लगा है। जाम खुलवाने में पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं धामी
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है, इसके बाद धामी सचिवालय में पहली कैबिनेट बैठक ले सकते हैं।

हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में शपथ लेने के बाद हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया और गंगा आरती में भाग लिया। हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और साधु-संतों ने पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद दिया और मां गंगा से कामना की कि वे उत्तराखंड में पूरे पांच साल तक राज करें ।

उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करें। वहीं धामी ने गंगा मैया से प्रार्थना की कि उन्हें उत्तराखंड का विकास करने और गरीबों की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें। यहां उन्होंने गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय, वशिष्ठ गंगा सभा के सभापति पंडित कृष्ण कुमार, ठेकेदार नानी वाणी पंचायती अखाड़े के सचिव महेंद्र रविंद्र पुरी, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता स्वामी यतींद्र आनंद ,पूर्व महापौर नगर निगम हरिद्वार मनोज गर्ग आशुतोष शर्मा आदि से मुलाकात की।

सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More