34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मेहूवाला में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जन समस्याओं को सुनतें हुएः कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहूॅवाला निकट अन्ना हजारे चैक में वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में बहुद्देशीय कल्याण शिविर/जनता दरबार का आयोजन किया ।

शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए 380 लाभार्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये, जिसमें बृद्धावस्था के 274 आवेदन पत्र हुए जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 235 एवं शहरी क्षेत्र के 39 आवेदन पत्र, विधवा पेंशन के 62 आवेदन पत्र तथा 38 आवेदन पत्र विकलांग के प्राप्त हुए एवं पारवारिक आर्थिक सहायता के 2 एवं नन्दा देवी कन्या धन योजना के 2 आवेदन पत्र एवं तलाकशुदा महिलाओं के 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। शिविर में 7 लाभार्थियों को स्थास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ही विकंलाग प्रमाण पत्र जारी किये गये।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों /परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ही क्षेत्र में बहुद्देशीय शिविर का आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उन्ही के ही क्षेत्रों में ही एक छत के नीचे प्राप्त हो जहां सभी सम्बन्घित विभाग एक साथ उपलब्ध रह कर उनके आवेदन पत्रों की जांच एवं निरीक्षण कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हे प्राप्त हो सके तथा पात्रों को अनावश्यक अधिकारियों के चक्कर न लगाने पडे, इससे समय एवं पैसे दोनों की बचत होती है तथा पात्रों को आसानी से योजना का लाभ प्राप्त हो जाता है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के पिछडे एवं असहाय लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडना है तथा सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उनका लाभ उन तक पंहुचाना है। उन्होने कहा कि सरकार की मश्ंाा समाज के अन्तिम छोर में जो पात्र व्यक्ति खडा है उस तक पंहुचाने की है, जिसके लिए इस तरह के बहुउदे्शीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिविर के माध्यम से जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए है एवं जिन में कोई कमी रह गई हो उसे पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति विधवा विकलांग एवं वृद्वावस्था पेंशन से वंचित न रहे।
उन्होने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को लोक निर्माण, जल संस्थान सिचांई, विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए उन्होने कहा कि इन विभागों द्वारा क्षेत्र में ठीक प्रकार से कार्य नही किया जा रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता की शिकायतें बार-2 प्राप्त हो रही हैं जो कि चिंताजनक है उन्होने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय जनता की शिकायतों/समस्याओं का निराकरण न होने पर सम्ब्न्धित अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्य सुनिश्चित की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्घित अधिकारी की होगी। शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने तथा पूर्ण रूप जर्जर विद्युत पोलों को न बदलने की शिकायत की गयी जिस पर मा0 मत्री द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि क्षेत्र का निरीक्षण करें तथा जिन स्थानों पर विद्युत पोल बदलने की आवश्यकता है उन्हे तत्काल बदला जाए तथा कृत कार्यवाही से उन्हे भी अवगत कराया जाए। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो जल आपूर्ति की समस्या है उसे सुचारू की जाए जिन स्थानों में पानी की समस्या हो रही है वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इससे पूर्व मा0 मंत्री द्वारा पटेल नगर क्षेत्रान्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा 48 लाख रू0 की लागत से 4 किलो मी0 स्वीकृत सड़क नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया गया इस सड़क के निर्माण कार्य भण्डारी बाग, टी.एच.डी.सी कालोनी तथा देहराखास के निवासी लाभान्वित होगें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जिन सडकों का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है उसे गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चत करें। मा0 मंत्री द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि लो.नि.वि द्वारा शिमला बाईपास से धर्मावाला तक 37 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, किन्तु सड़क के दोनो ओर नाली न बनाये जाने पर मंत्री द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होने निर्देश दिये है कि सड़क के दोनो ओर नालियों का निर्माण किया जाए ताकि बरसात का पानी क्षेत्रवासियों के घरों में न घुसे तथा सड़क भी सुरक्षित रहेगी। उन्होने क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्पीडब्रेकर बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने यह भी अवगत कराया कि 24 मई 2015 को प्रातः 10:30 बजे से सांय 3 बजे तक राधा कृष्ण वैडिंग प्वांट बंजारावाला तथा 31 मई 2015 को प्रातः 10:30 बजे से 3 बजे तक लेक गार्डन सेवलाखुर्द्ध निकट राजाराम मोहन राय एकेडमी देहरादून में बहुउद्शीय शिविर आयोजित किये जाएगें। जिसमें जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद ,गुरूमीत बग्गा, ग्राम प्रधान मेहूवाला सुलेमान अंसारी, प्रधान पित्थुवाला श्रीमती गुढी चैहान ग्राम प्रधान सेवलाकला, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष कैन्ट बोर्ड क्लेमनटाउन सुनील कुमार, मांमचन्द, लेखराज अग्रवाल, टी.पी. तिवारी, लेखराज अग्रवाल, प्युष गौड, अजय कत्युरिया, संजय दत्ता, सुभाष चैहान, चन्द्रमोहन, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सुशान्त पटनायक, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि बी.एन चैधरी, डिप्टी सी.एम.ओ डी.के चक्रपाणी, नायब तहसीलदार सदर शुरवीर सिंह राणा अधिशासी अभियन्ता विद्युत/जलसंस्थान सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More