40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने बहराइच-भिनगा फोर लेन मार्ग का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद श्रावस्ती के बहुमुंखी विकास के लिए 405 करोड़ 57 लाख रु0 लागत की विभिन्न

विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन-जन के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को उपकरण तथा चेक वितरित करते हुए श्रावस्ती को विकास प्राधिकरण बनाने, गिरण्ट बाजार पुलिस चैकी को थाना, सिरसिया ब्लाक को नगर पंयायत, भिनगा को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने तथा जमुनहा ब्लाक के पिलभितनी के ताजिया कच्चे मार्ग पर 3 किमी0 तक सी0सी0 रोड बनाने की घोषणा भी की।
श्री यादव ने आज श्रावस्ती (भिनगा) पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में 453 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप, 222 छात्राओं को कन्या विद्याधन, 500 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना के परिचय-पत्र, 613 श्रमिकों को साइकिल, 5 किसानों के आश्रितों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रुपए के चेक, 32 निःशक्त बच्चों को ट्राई साइकिल, 18 मूक-बधिर बच्चों को छड़ी एवं सुनने की मशीन, 632 पात्रों को शौचालय निर्माण हेतु चेक वितरित किये। इसके अलावा जनपद के फोर लेन सहित 20821.18 लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 सड़कों तथा 110 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बस स्टेशन व 1229.07 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय पाॅलीटेक्निक सिरसिया का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के साथ-साथ जन-जन के विकास के लिए समाजवादी सरकार कटिबद्ध है। आम जन के विकास से ही प्रदेश का चैमुखी विकास होगा। इसके लिए राज्य सरकार तमाम जन कल्याणकारी एवं रोजगारपरक योजनाएं बिना भेद-भाव के संचालित कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती छोटा जनपद है, लेकिन विकास के मामले में सबसे आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में की गयी सभी घोषणाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
लोकार्पण कार्यों में 31 किमी0 फोर लेन लम्बाई में निर्मित बहराइच-भिनगा राज मार्ग संख्या 96 तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक, सिरसिया-श्रावस्ती, विशुनापुर सम्पर्क मार्ग, गोरियनपुरवा सम्पर्क मार्ग, मोतीपुर बड़रहवा सम्पर्क मार्ग, फुटहवा सम्पर्क मार्ग चोरवटवा सम्पर्क मार्ग, पण्डित पुरवा सम्पर्क मार्ग, ककरदरी चैधरीडीह मुख्य मार्ग से लोनियनपुरवा होते हुए लम्बूपुरवा से ग्राम हटवा पासिनपुरवा तक पेंटिंग कार्य, परसा देवतहा पक्की सड़क से चिडि़यापुरवा होते हुए भदला, चयपुरवा, पासीपुरवा, भोतेपुरवा, रामनगर कुण्डा तक पेंटिंग कार्य, लालपुर अयोध्या मुख्य मार्ग से रमगढि़या परसहवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण, जौगढ़ पक्के मार्ग से जोगनी तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण तथा जनपद मुख्यालय भिनगा में बस स्टेशन का निर्माण शामिल है।
शिलान्यास कार्यों में पण्डित पुरवा सम्पर्क मार्ग, दमारापुरवा सम्पर्क मार्ग, घोलिया सम्पर्क मार्ग, लालपुर सम्पर्क मार्ग, दुर्गापुर तराई सम्पर्क मार्ग, नारायनापुर सम्पर्क मार्ग, भवनियापुर चैराहा पक्के मार्ग से मनिकौरा होते हुए लोखडि़यनपुरवा का निर्माण, कौआपुर पी0एम0जी0एस0वाई0 रोड से वादेपुरवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, तेंदुआ पी0डब्लू0डी0 मार्ग से गोपी पुरवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
इनके अलावा, जनपद श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा-सिरसिया-चैधरीडीह मार्ग चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, जनपद श्रावस्ती से ककरदरी-चैधरीडीह मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, जनपद श्रावस्ती में नानपार-शंकरपुर-लालपुर-हुजूरपुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इकौना, नवीन मण्डी भिनगा तथा तहसील जमुनहा के आवासीय भवन का निर्माण भी शिलान्यास कार्यों में शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बहराइच-भिनगा 4 लेन मार्ग को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस मार्ग के बन जाने से दोनों जनपदों को लाभ होगा। साथ ही, इन जनपदों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने की योजना के तहत इस सड़क को बनाने का फैसला लिया था। उन्होंन प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज से यह मार्ग जनता के आवगमन के लिए खोल दिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों का उत्थान के साथ-साथ प्रदेश में बेरोजगारों को भी स्थानीय स्तर पर उनकी रुचि के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है, जिससे वे अपने परिवारों का जीवकोपार्जन आसानी से कर सके। जो छात्र गरीबी के कारण लैपटाॅप की सुविधा से वंचित थे, उन्हें सरकार ने मुफ्त लैपटाॅप देकर देश और दुनिया से जोड़ने का काम किया है। लैपटाॅप से उनको आगे पढ़ने में काफी आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के विकास तथा खुशहाली के लिए काम कर रही है। लोहिया ग्रामों में सोलर लैम्प दिये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस तरह का काम पहली बार किया जा रहा है। दूसरी सरकारों ने इसके बारे में नहीं सोचा। लोहिया आवास के लिए सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा दिया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार सुदूर गांवों, मजरों तक बिजली पहुंचा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि फरवरी या मार्च, 2016 तक श्रावस्ती के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जाएगी। प्रदेश सरकार ने बिजली के मामले में काफी सुधार किया है। उत्पादन, वितरण, पारेषण से लेकर खम्भे, तार तथा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की है। श्रावस्ती में भी नये सब स्टेशन बनाये गये हैं। श्रावस्ती शहर तथा इसके तमाम गांवों को भरपूर बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समाजवादी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया है। अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच निःशुल्क करने के साथ ही, अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं। गम्भीर रोगों से ग्रसित रोगियों को इलाज के लिए राज्य सरकार सरकारी खजाने से सहायता दे रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि बहुत शीघ्र ही श्रावस्ती के जिला अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर गम्भीर रोगों के इलाज की व्यवस्था करायी जाएगी, जिससे यहां के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ जाने की आवश्यकता न पड़े।
श्री यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए कदम उठाए गये हैं। डायल ‘100’ को अत्याधुनिक तथा प्रदेशव्यापी बनाने के लिए लखनऊ में कोआर्डिनेशन सेन्टर की स्थापना हेतु शिलान्यास हो गया है। इसके माध्यम से जी0पी0एस0 युक्त वाहन घटना स्थल पर 15 से 20 मिनट में पहुंचकर मदद पहुंचाने का काम करेंगे। सरकार की कोशिश है कि ‘102’ व ‘108’ एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी कम से कम समय में पीडि़तों तक पहुंच सके। इस तरह की व्यवस्था सिर्फ समाजवादी लोग ही कर सकते हंै।
इस अवसर पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश का बहुमुखी विकास कर रही है। पूरे प्रदेश में सड़कों एवं पुलों का जाल बिछाया गया है। जब-जब भी प्रदेश में समाजवादी सरकार रही है, तब-तब दिल्ली और मुम्बई की तरह प्रदेश के जिलों में भी सड़के बनायी गयी है। राज्य सरकार किसानों के दुःख-दर्द में उनके साथ है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के समय किसानों को केन्द्र से समुचित मदद न मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने 3500 करोड़ रुपए किसानों को बांटा है।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश में 56 फोर लेन सड़कें बनायी गयी हैं। जिसमें 28 सड़कों का लोकार्पण हो गया है। शेष पर कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त बनाया जाएगा। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More