26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वाराणसी के बाद अब हरिद्वार की बिजली की लाइनें होंगी भूमिगत

उत्तराखंड

देहरादून: मई को केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर0के0सिंह द्वारा आई0पी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने की योजना का शिलान्यास, हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गई।

सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अभिभाषण किया गया। उन्होंने बताया कि आई0पी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत कुम्भ क्षेत्र, हरिद्वार में रू0 188.75 करोड़ की लागत से विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना स्वीकृत किया गया है। वाराणसी के बाद हरिद्वार नगर की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने हेतु भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त हुई है। कुम्भ क्षेत्र में 33 के0वी0 की 25 कि0मी0 तथा 11 के0वी0 की 62 कि0मी0, इस प्रकार कुल 87 कि0मी0 एच0टी0 लाइन को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। योजना के अन्तर्गत कुल 70 कि0मी0 एल0टी0 लाइनों को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। लाइनों को भूमिगत किये जाने हेतु प्रस्तावित क्षेत्र में 50 कि0मी0 स्ट्रीट लाईट हेतु भूमिगत लाइन प्रस्तावित की गई है तथा 1250 Heritage Street Light Poles का प्राविधान किया गया है। कुम्भ क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत प्रणाली को और सुरक्षित बनाये जाने के उद्देश्य से योजना में कुल 26 नग Compact Substation तथा 206 RMU प्राविधानित किये गये हैं।

ज्ञातव्य हो कि हरिद्वार शहर में पूरे कुम्भ क्षेत्र में विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने हेतु विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार को रू0 594 करोड़ की डी0पी0आर0 प्रेषित की गई थी जिसमें से विगत माह में रू0 188.75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई थी। मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री आर0के0सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अनुरोध को स्वीकार करते हुए योजना के लिए रू0 200 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि दो वर्ष में स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त भारत सरकार की संस्था मै0 पावर फाईनेंस कारपोरेशन, नई दिल्ली द्वारा भी कारपोरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी के के अन्तर्गत रू0 10 करोड़ हरिद्वार नगर में किसी एक चिन्ह्ति कार्य के लिये प्रदान किये जाने की घोषणा भी केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सांसद हरिद्वार डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक‘‘, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विधायक श्री आदेश चैहान, श्री देशराज कर्णवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी भाजपा श्री श्याम जाजू, निवर्तमान मेयर हरिद्वार श्री मनोज गर्ग, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पावर फाईनेंस कारपोरेशन श्री राजीव शर्मा उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More