हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी: पीआरएसआई

उत्तराखंड

देहरादून: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के देहरादून चैप्टर द्वारा समाज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन में बच्चों में रचनात्मकता पैदा करने के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा आनॅलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल, 2020 से किया जा रहा है। इसकी थीम “हारेगा कोरोना- जीतेगा भारत ” रखी गयी है, जिसमें 7 से 14 वर्ष आयु के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चे अपने घरों में बैठ कर ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ विषय पर ड्राइंग तैयार कर लिंक में दिये गये वाट्सएप्प नम्बर या ई मेल prsidun@gmail.com में भेज रहे है। अमित पोखरियाल, अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने कहा कि उल्लेखनीय है कि पूरे देश के अनेक राज्यों से बच्चे कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश तैयार कर रहे हैं जो काबिले-तारीफ है, बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का ड्राइंग पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे हैं, बच्चों के इसी उत्साह को देखते हुए पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ थीम पर आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल, 2020 से बढ़ा कर 10 मई, 2020 करा जाता है, बच्चे पूर्व की भांति निशुल्क अपनी पेंटिंग को prsidun@gmail.com या वाट्सएप्प नम्बर 9412349197, 9719157901, 8077916442 पर भेज सकते हैं।

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने यह भी कहा कि पीआरएसआई कोरोना महामारी के प्रति जनमानस में लगातार जागरूकता का कार्य कर रहा है और इसी क्रम में ये प्रयास किया गया है। सभी जीते हुए बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र स्थिति सामान्य होने पर दिये जायेंगे जिस हेतु उन्हें दूरभाष पर सूचित किया जाएगा । इस संबंध में अधिक जानकारी http://prsidehradun.com/Drawing_Competition/ पर प्राप्त की जा सकती है।

अमित पोखरियाल         अनिल सती                      सुरेश भट्ट

           अध्यक्ष                सचिव                             कोषाघ्यक्ष

8077916442             9412349197                  9719157901

Related posts

टीएचडीसीआईएल ने तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए एनएचएआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नगर निगम में आयोजित जी0एस0टी0 की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुएः वित्त मंत्री प्रकाश पंत

पंजाबी भवन में पंजाबी विरादरी द्वारा आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत