27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पाॅच करोड़ के मूल्य का मादक पदार्थ बरामद

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को नेपाल से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को जनपद बरेली में गिरफतार करते हुए उनसे भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।गिरफतार अभियुक्तों का विवरणः-
1- ताहिर हुसेन पुत्र षरीफ अहमद निवासी धीमरखेडा़ थाना बदरपुर जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखं
2- मो0 आसिफ पुत्र नन्हें षाह निवासी हाथीपुर थाना कुरन्दकी जनपद मुरादाबाद।
बरामगी का विवरणः-
1- 110 पैकेट ; 109ण्538 किग्रा0द्ध परिशोधित चरस
2- एक महेन्द्रा पिकप – न्ज्ञ 06. ब्।.7661
3- 02 अदद मोबाइल फोन
4- 04 अदद सिम
विगत काफी समय से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को नेपाल बार्डर पर इनामिया अपराधियों एवं तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमो को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे। इसी निर्देश के क्रम में श्री जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
दिनांक 29-10-2015 को अभिसूचना संकलन एवं सत्यापन हेतु उपनिरीक्षक श्री अजयपाल सिंह के नेतृृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम जनपद बरेली में सक्रिय थी। एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से कुछ तस्कर अवैध सामान लेकर आ रहे हैं। विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस को साथ लेकर बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में सिरसागंज चैकी पर सतर्क थी। एसटीएफ टीम द्वारा उत्तराखंड़ की तरफ से आ रही एक संदिग्ध महेन्द्रा पिकप को रोका गया। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पिकप को रोककर भागने को उद्दत हुए, जिन्हें तत्परता से गाड़ी में ही रोक लिया गया। पूछने पर गाड़ी के डाले में कैविटी होना एवं उसमें चरस होना बताया। नियमानुसार तलाशी लिये जाने पर उपरोक्त चरस की बरामदगी हुई तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को समय करीब 1610 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि बरामद गाड़ी गिरफ्तार अभियुक्त ताहिर की है। अभियुक्त मो0 आसिफ इस गाड़ी का ड्राइवर है। चरस ले आने के लिए के लिए ही गाड़ी के डाले में कैविटी बनायी गयी है। एक खेप चरस लाने के लिए ताहिर को 60000 रूपये मिलते है। यह माल मुख्तार खां निवासी रामपुर का है। मुख्तार खां चरस की तस्करी करता है। मुख्तार खां रामपुर षहर से बाहर ही ताहिर व आसिफ से गाड़ी ले लेता है। इन्हें अपना घर नहीं दिखाता।
अभियुक्तगण ने यह भी बताया कि गाड़ी ले जाकर लोहाघाट उत्तराखंड से आगे एक ढाबे पर खड़ी करते है, वहां से एक आदमी गाड़ी ले जाकर माल लाद कर दे जाता है। यह लोग आपस में फोन से सम्पर्क रखते है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरादमगी के सम्बन्ध में थाना बहेड़ी जनपद बरेली में मु0 अ0 सं0 453/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांकः 24-09-2015 को जनपद खीरी में नेपाल से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के क्रमषः 03 अभियुक्तों को गिरफतार कर 40 किलोग्राम, तथा दिनांकः03-10-2015 को 02 अभियुक्तों को गिरफतार कर 24.558 किलोग्राम तथा दिनांकः 16-10-2015 को 02 अभियुक्तों को जनपद खीरी में गिरफतार कर 39.342 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई थी।
नेपाल से गाडि़यों में कैविटी बनाकर तस्करी करने वाले गिरोहों से वर्ष 2014 एवं 2015 से अब तक 11 प्रकरणों में 436 किलोग्राम उच्च परिशोधित चरस की बरामदगी कर इस व्यवसाय से जुड़े 37 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब तक बरामद चरस का अनुमानित बाजार मूल्य 22 करोड़ रूपये है। मादक पदार्थाे की तस्करी के जाल को काफी हद तक ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More