33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आग्मेन्टेड रियलिटी ऐप्लीकेशन “साकार” लांच किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक लोकशिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियों को बताने के लिए आग्मेन्टेड रियलिटी ऐप्लीकेशन “साकार” लांच किया। डीईसीयू-इसरो ने एनड्रायड उपकरणों के लिए यह ऐप्लीकेशन विकसित किया है। आग्मेन्टेड रियलिटी प्राकृतिक, वास्तविक विश्व पर्यावरण का प्रत्यक्ष लाइव प्रस्तुति है। वास्तविक विश्व पर्यावरण के तत्वों को कंप्यूटर जनित 3डी मॉडल, एनिमेशन वीडियो आदि द्वारा संवर्धित किया जाता है। यह टेक्नॉलाजी इस्तेमालकर्ता की वास्तविकता की वर्तमान धारणा बढ़ाती है। यह संवर्धन वास्तविक समय में होता है और सूचना कैमरे पर लाइव दी जाती है। आवश्यक रूप से आग्मेन्टेड रियलिटी में तीन तत्वों की आवश्यकता होती है- बैक कैमरा के साथ एनड्रायड उपकरण, एआर ऐप्लीकेशन, एआर मेकर्स। साकार ऐप में दिया गया मल्टीमीडिया डीईसीयू-इसरो की मल्टीमीडिया तथा संपादन सुविधाओं के समर्थन से तैयार होता है।

साकार में 3डी के तीन मॉडल एमओएम, आरआईएसएटी, राकेट (पीएसएलवी, जीएसएलवी, एमके-III), चक्रवात का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाला इनसेट 3डी के वीडियो, जीएसएलवी डी5/क्रायो मंगल अभियान को कक्षा में स्थापित करना। एमओएम का लांच वीडियो एमओएम का 360 डिग्री पर एनिमेटेड तस्वीर मंगल सतह का एग्लीफ। साकार एप यूआरएल http://www.sac.gov.in/SACSITE/sakaar/index.html. के साथ वेब पेज पर लोड कर दिया गया है। इस्तेमालकर्ता ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने उपकरण पर क्यूआर कोड रिडर का इस्तेमाल कर क्यूआर कोड देख सकते हैं।

संवददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के संरक्षण से बहुत कुछ हासिल किया गया है। इस वर्ष भारत की अंतरिक्ष टेक्नॉलाजी ने हमें विश्वभर में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि भारत आज अंतरिक्ष टेक्नॉलाजी के क्षेत्र में अग्रणी देशों में एक है। उन्होंने कहा कि ऐसा वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता के कारण है क्योंकि वह समर्पण के साथ काम करते हैं और अपने कार्य के प्रति गंभीर होते हैं। उन्होंने कहा कि मंगल अभियान भारत की अनूठी सफलता है। यह पहले ही प्रयास में सफल हुआ और इसमें सभी सुविधाएं स्वदेशी थी। यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया वीजन के अनुरूप है। मंगल अभियान से प्राप्त तस्वीरें विश्व के अन्य देश भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर से उपयोग होने वाला लांच वेकिल से लांच लागत में 1/10 की कमी होगी और इस संबंध में प्रारंभिक कार्रवाई इस वर्ष सितम्बर में की जाएगी।

अंतरिक्ष विभाग के सचिव तथा इसरो के अध्यक्ष श्री ए.एस.किरण कुमार ने पिछले एक वर्ष में अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियों को बताया। इनमें पीएसएलवी-सी23, आईआरएनएसएस-Iसी, आईआरएनएसएस-Iडी, जीएस80-16, एलवीएम3-एक्स/क्रू मॉडूल, जीएसएलवी एमके-III का सफल ग्राउंड परिक्षण शामिल है।

इसरो के अध्यक्ष ने बताया कि जुलाई में पीएसएलवी-सी28, अगस्त में जीएलएलवी-डी6, एसट्रोसैट सितम्बर में लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईआरएनएसएस-Iएफ तथा आईआरएनएसएस-Iजी 2016 में लांच करने की योजना है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More