24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डॉ. हर्षवर्धन ने कर्नाटक के बेल्लारी में विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया

देश-विदेशसेहत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा के साथ मिलकर आज बेल्लारी स्थित विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया। बाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्रामा सेंटर में एक्सप्रेस फीडर लाइन, आईसीयू वार्ड और 13 किलोग्राम के लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का उद्घाटन किया। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने सेंटर में बनाए गए अत्याधुनिक सीटी स्कैन केन्द्र का उद्घाटन किया जो 128 क्रॉस सेक्शन स्लाइस लेने में सक्षम है।

इस केन्द्र को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें आपात चिकित्सा केन्द्र के साथ ही ट्रॉमा, तंत्रिका शल्य चिकित्सा और अस्थिरोग विभाग हैं। इस नए ब्लॉक में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन से सुसज्जित 6 माड्यूलर थियेटर के साथ कुल 8 ऑपरेशन थियेटर, 200 सुपर स्पेशियलिटी बिस्तर, 72 आईसीयू बिस्तर और 20 वेंटिलेटरों की सुविधा है। इस सेंटर में 27 स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिजारी वाजपेयी के 2003 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए संबोधन को याद करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “वाजपेयी जी की भविष्य की सोच की वजह से ही स्वतंत्रता के 56 साल बाद भारत में दिल्ली के एक एम्स के अलावा छह और एम्स बनकर तैयार हो पाए और अन्य 56 मौजूदा संस्थानों को भी चिकित्सा सेवाओं के मामले में एम्स के समान उन्नत बनाए जाने की कल्पना की गई थी।” डॉ.हर्षवर्धन ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के पीएमएसएसवाई योजना में योगदान और बेल्लारी के साथ उनके जीवन भर के जुड़ाव को भी याद करते हुए कहा “वे लोग जो आज सबसे ज्यादा खुश होते हमारे बीच नहीं हैं। ”

डॉ. हर्षवर्धन ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपना व्यक्तिगत ध्यान और ऊर्जा लगाए जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि पीएमएसएसवाई के तीसरे चरण की घोषणा 2019  के बाद की गई और इसके अगले साल ही बेल्लारी को यह ट्रामा सेंटर मिल गया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में 74 मेडिकल कॉलेज खोले जाने का काम जोर शोर से चल रहा है।  उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि कर्नाटक राज्य के लिए एक नया एम्स विचाराधीन है और जो चार मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, उनमें से एक चिक्कमगलुरु, एक हावेरी, एक यादगीर और एक चिक्काबल्लापुर जैसे आकांक्षी जिलों में बनाए रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 157 मेडिकल कॉलेज केंद्रीय वित्तपोषण और राज्य प्रशासन की स्थानीय निगरानी के साथ खोले गए हैं।

उन्होंने 31 दिसंबर, 2020 तक 1.5 लाख आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का संचालन किए जाने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने चेचक और पोलियो की तरह 2025 में वैश्विक समय सीमा से 5 साल पहले, टीबी उन्मूलन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की भी बात की। उन्होंने कहा कि चेचक और रूबेला भी नियत समय में समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ईट राइट इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ आंदोलनों पर भी बात की और कहा  “ये देश को स्वस्थ बनाने में एक महत्वपूर्ण पूरक भूमिका निभाएंगे”। उन्होंने राज्य के अधिकारियों और चुने हुए प्रतिनिधियों से इन योजनाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का अनुरोध किया ताकि कर्नाटक इन कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अग्रणी हो सके।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कोविड की चेन तोड़कर इसके फैलाव को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की ओर कदम बढ़ाया ताकि प्रगति से वंचित रहा बेल्लारी जैसा क्षेत्र विकास के फायदे पा सके।”

श्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कर्नाटक में स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से गुलबर्गा में ईएसआई अस्पताल को एम्स के स्तर का बनाए जाने पर विचार करने का अनुरोध किया ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर ​चिक्तिसा सुविधाएं मिल सकें।

कर्नाटक सरकार के वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी तथा बेल्लारी के जिला प्रभारी मंत्री श्री आनंद सिंह,स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री बी. श्रीरामुलु, बेल्लारी के वीआईएमएस के निदेशक डॉ. बी. देवानंद भी इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की मेजबानी बेल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक श्री बी. नागेंद्र ने की।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More