धर्मवीर प्रजापति ने होमगार्ड्स मुख्यालय में होमगार्ड्स स्वयंसेवक की आश्रित को बीमा पालिसी के तहत चेक प्रदान किया

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के होमगाडर््स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स मुख्यालय में स्व0 सुरेन्द्र प्रकाश मिश्र होमगार्ड्स स्वयं सेवक का आश्रित (नामिनी) उनकी माता श्रीमती शोभा मिश्रा को एच0डी0एफ0डी0 बैंक की पालिसीनुसार 30 लाख रूपये का चेक प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि होमगाडर््स स्वयंसेवकों के द्वारा कोटक महिन्द्रा एवं ऐक्सिस बैंक में स्वेच्छा से खाते खोल गए हैं। जिनका खाता चालू होते ही बैंक पालिसी के अंतर्गत 30 लाख की धनराशि से होमगार्ड्स स्वयंसेवक के आश्रित बीमित/आच्छादित हो जाते हैं।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षों में कितने होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की सर्विस के दौरान मृत्यु हुई, का एक लिस्ट तैयार करें, जो इस प्रकार की पालिसी से आच्छादित रहे हैं, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को इस बीमा पालिसी के अंतर्गत आच्छादित होने की अपील की।
इस अवसर पर डीजी होमगार्ड्स श्री विजय कुमार मौर्य, आईजी श्री धर्मवीर, डीआईजी श्री रणजीत सिंह, श्री विवेक सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

गेहूँ क्रय के सम्बन्ध में अब तक 07 लाख किसानों को एस0एम0एस0 किये गये

मुख्यमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 9189 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 551195: रणवीर प्रसाद