31 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार, अब तक 13,082 की हुई मौत

देश-विदेश

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या शनिवार तक 402,518 पहुंच गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर निरंतर बढ़ कर 54.26 फीसदी हो गया। देश में आज संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 54.26 फीसदी तक पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 3.25 प्रतिशत रही। शुक्रवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.03 थी। गुरुवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 53.08 थी। बुधवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 53.08 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 3.34 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 52.97 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.87 प्रतिशत थी। सोमवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 51.23 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.85 प्रतिशत थी। पिछले छह दिनों में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में 3.03 फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,02,518 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 3,95,048 थी। अब तक कुल 2,18,421 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 13,082 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 1,70,965 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 47 हजार से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दैनिक आंकड़ों का रुझान, बढ़ती रिकवरी दर और सक्रिय एवं ठीक हुए मामलों के बीच बढ़ता अंतर भारत की कोविड-19 के लिए समयबद्ध प्रबंधन की रणनीति को दर्शाता है।

राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ तालमेल कर भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर उचित व्यवहार के बारे में लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन के कार्यान्वयन जैसे सक्रिय उपायों ने इस वायरस के प्रसार को काफी सीमित कर दिया। लॉकडाउन ने सरकार को परीक्षण सुविधाओं और स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर बनाने के लिए समय दिया, जिससे समय पर रोगियों का पता लगाने और कोविड-19 के मामलों के चिकित्सीय प्रबंधन के जरिए रिकवरी दर को सुधारना सुनिश्चित हुआ। इस प्रकार यह बढ़ता हुआ अंतर कोविड-19 को नियंत्रित करने की दिशा में सरकार के समयबद्ध, वर्गीकृत एवं अग्र-सक्रिय दृष्टिकोण और इस पर अनगिनत फ्रंटलाइन वर्कर्स के जरिए अमल का ही परिणाम है।

देश में इस समय कोरेना की जांच में 715 सरकारी और 259 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं और इनमें रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 543 (सरकारी 350 और निजी 193), ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 356 (सरकारी 338 और निजी 18) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 75 (सरकारी 27 और निजी 48) हैं। पिछले 24 घंटों में 1,89,869 नमूनों की जांच की गई और अब तक 66,16,496 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3827 मामले दर्ज किये गये और 142 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,331 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5893 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1935 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,773 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, यहां 24घंटे में 2396 मामले सामने आये है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब 56,845 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 704 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 31,316 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और यहां संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,116 है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 66 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2035 हो गई है, जो कि महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 23,569 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 26,737 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1639 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 18,702 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़ राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 16,594 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से से 507 लोगों की मौत हुई है जबकि 9995 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 14,314 हो गयी है और अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11,121 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल संक्रमितों की संख्या के मामले में आज मध्य प्रदेश से आगे निकल गया। राज्य में 13,531 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 540 लोगों की मौत हुई है और अब तक 7865 लोग स्वस्थ हुये हैं। मध्य प्रदेश में 11,724 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 501 लोगों की इससे मौत हुयी है जबकि 8880 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 8697 और आंध, प्रदेश में 8452 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 132 और 101 है।

केंद, शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5834 हो गई है और अब तक इससे 81 लोगों की मौत हुई है। Punjab kesari

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More