32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नगर विकास एवं सम्बंधित विभाग समन्वय बनाकर बेहतर व्यवस्था संचालित कर रहे: ए0के0 शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि 11 जून, 2023 से वाराणसी में जी-20 से सम्बंधित बैठकों का दौर शुरू हो जायेगा। इस दौरान एक बार फिर से प्रदेश की संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहर एवं हमारे शहरों के व्यवस्थापन, सुन्दरता को निहारने के लिए विदेशी मेहमान आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके पहले आगरा एवं लखनऊ में हुए जी-20 की बैठकों तथा लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आये विदेशी मेहमानों ने शहरों की सुन्दरता, भव्यता और बेहतर व्यवस्था की प्रशंसा की। इससे हमारे देश व प्रदेश की वैश्विक छवि बदली।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले जी-20 की बैठकों से प्रदेश की छवि और निखरेगी, जिसका लाभ आगामी वर्षों में देखने को मिलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों के बाद भोलेनाथ की काशी और भव्य व दिव्य दिखने लगी है। जी-20 के सम्मेलनों की दृष्टि से मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर विदेशी मेहमानों के स्वागत-सत्कार में कहीं कमी न रह जाये इसके लिए वाराणसी शहर की साफ-सफाई, सुशोभन, सुन्दरीकरण, बेहतर व्यवस्थापन, सजावट व लाइटिंग पर विशेष जोर दिया गया है। शहर की गलियों, चौराहों, फुटपाथों की साफ-सफाई के साथ शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए गमले रखना और गार्डेन बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि वाराणसी शहर के बेहतर व्यवस्थापन, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश आदि कार्यों की व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए अन्य निकायों से कार्मिकों एवं उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। इसमें नगर निगम लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर तथा नगरपालिका परिषदों में गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर व पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली) शामिल हैं, जिसमें से कुल 385 कार्मिक एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये गये। इसमें नगर निगमों से 02 अधिशासी अभियंता (सिविल), 25 अवर अभियंता (सिविल), 03 जोनल स्वच्छता अधिकारी, 05 अवर अभियंता/सहायक अभियंता, 13 वर्क सुपरवाइजर, 20 लाइनमैन, 29 हेल्पर, जलकल से 04 अधिशासी अभियंता, 09 सहायक अभियंता, 17 अवर अभियंता हैं। प्रयागराज नगर निगम से 05 बड़ी एलईडी स्क्रीन, 02 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन, 03 हजार बड़े गमले भेजे गये हैं। 27 छोटी-बड़ी लैडर/स्काई लिफ्ट भी उपलब्ध करायी गयी हैं।
इसी प्रकार उक्त नगरपालिका परिषदों से 04 अवर अभियंता (सिविल), 200 सफाईकर्मी, 20 सफाई सुपरवाइजर, 04 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भेजे गये हैं। 08 छोटी-बड़ी लैडर/ स्काई लिफ्ट, 07 डम्फर, 07 टैªक्टर, 07 जेसीबी, 09 स्प्रीन्कलर, 04 टैंकर मय टैªक्टर एवं स्प्रीन्कलर भेजे गये हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More