29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कचहरी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए: मीडिया सलाहाकार सुरेन्द्र कुमार

Briefing reporters at his office in the court road
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होने आज कचहरी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से सवाल कर डाला कि वो बताए कि उनके एक नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़ी हुई कम्पनियों में 2012-13 में उनके मुख्यमंत्री बनते ही 250 मिलियन पांउड धन कहां से आया है। उन्होने कहा कि लन्दन स्थित एक कम्पनी जिसकी माली हैसियत सन् 2011 में मात्र 50 हजार पाउंड की थी, अचानक अप्रैल 2013 में उसकी कैपिटल 250 मिलियन पांडड कैसी हो गई। उन्होने कहा कि यह हम नहीं कह रहे है,(प्छज्म्त्छ।ज्प्व्छ।स् ब्व्छैव्त्ज्प्न्ड व्थ् प्छटम्ैज्प्ळ।ज्प्टम् श्रव्न्त्छ।स्प्ैज्ै) अन्तराष्ट्रीय खोजी पत्रकारों के एक संघ ने यह जांच की थी और यह तथ्य उनके जांच रिपोर्ट में आया था, उन्होने आरोप लगाया कि उक्त पूर्व मुख्यमंत्री जो कि अब भाजपा के नेता है उन पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी सार्वजनिक मंच से अपनी जनसभा में भ्रष्टाचार संबंधित आपदा के प्रसंग को कि ‘‘5 लीटर का स्कूटर 35 लीटर तेल पीता है‘‘ को बहुत जोर देकर उठाया था। अब समय आ गया है कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री श्री मोदी जी मांग करें कि वो ईडी (INTERNATIONAL CONSORTIUM OF INVESTIGATIVE JOURNALISTS) से जांच करा कर लन्दन स्थित उपरोक्त समस्त कम्पनी से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारियां सार्वजनिक रूप से सामने लानी चाहिएं क्योंकि भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार पर लम्बी लम्बी हांकते रहे हैं। वहीं सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के मुख्यालय में 27 लाख की चोरी पर भी भाजपा को घेरते हुए उनसे पुछा है कि क्या भाजपा मुख्यालय में हुई 27 लाख की चोरी की घटना की उन्हें याद है? और यदि नही ंतो उनसे आग्रह है कि जो आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट जिसमें यह स्पष्ट उल्लेखित था कि चोरी गया 27 लाख रूपया शराब सिंडिकेट से चुनाव लडने के लिए चंदे के रूप में आया था। उस जांच रिपोर्ट में भाजपा के कई नेताओं पर संदेह किया गया था। जांच रिपोर्ट के पृष्ठ-3 के अंतिम पैरा में इस बात का उल्लेख किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि जांच रिपोर्ट में यह माना गया है कि 30 लाख रूपया शराब वालों ने चुनाव के लिए चंदे के रूप में दिया था। भाजपा जो दूसरो पर मनगंढ़त व झुठे आरोप लगाती रही है उसे इन तथ्यात्मक भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रधानमंत्री जी से जांच कराने की मांग करनी चाहिए। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र में बैठी हुई भाजपा सरकार स्टिंग सी0डी0 की रिपोर्ट मात्र कुछ घंटो में प्राप्त कर सकती है तो इन भ्रष्टाचार से जुडे हुए मामलों की जांच में सुस्ती क्यों दिखाई जा रही है। प्रवक्ता ने अपने अरोपों के समर्थन में भाजपा की जांच समिति की रिपोर्ट व अन्तराष्टीय खोजी पत्रकार संघ की रिपोर्ट की प्रतिलिपि भी पत्रकारों को आज जारी की गई है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More