27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर चलाई जा रही फर्जी योजनाओं के खिलाफ चेतावनी

It has come to the notice of Ministry of Women & Child Development, Government of India that certain unauthorised sites/organisations/NGOs/individuals are distributing forms in the name of cash incentive under Beti Bachao Beti Padhao Scheme. The scheme has no provision for individual CASH TRANSFER COMPONENT by Government of India. Beti Bachao Beti Padhao scheme focuses on challenging mindsets and deep rooted patriarchy in the societal system, strict enforcement of PC&PNDT Act, advancing education of the girl child: focus is on issues of women empowerment on a life cycle continuum. It is not a DBT (Direct Benefit Transfer) scheme. It is a very serious matter and if any such incidence comes to your knowledge, please report it to the nearest police station and the concerned District Collector/ District Magistrate. The Ministry of Women & Child Development has advised people against falling into the trap of such frauds. The Ministry also advises that no personal details should be shared in this regard. FIRs have already been filed by District Magistrates of Meerut & Muzzafarnagar (UP State) in the matter. The matter has come to notice in Lucknow as well. It may be noted that distribution of such forms is completely illegal and there is no cash incentive associated in any form with the Beti Bachao Beti Padhao Scheme.
देश-विदेश

नई दिल्ली: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संज्ञान में यह आया है कि कुछ अनाधिकृत साइटें/संगठन/एनजीओ/व्यक्ति ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत नकद प्रोत्साहन के नाम पर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। इस योजना में भारत सरकार की ओर से व्यक्तिगत ‘नकद हस्तांतरण घटक’ के लिए कोई प्रावधान नहीं है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत सामाजिक व्यवस्था में बेटियों के प्रति रूढिवादी मानसिकता बदलना, पीसी और पीएनडीटी अधिनियम को सख्ती से लागू करना और बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। इसके तहत जीवन चक्र निरंतरता के आधार पर महिला सशक्तिकरण से जड़े मुद्दों पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाता है। यह कोई डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना नहीं है।

यह एक अत्यंत गंभीर मसला है और अगर आपको किसी ऐसी घटना के बारे में जानकारी मिलती है तो कृपया इस बारे में निकटतम पुलिस स्टेशन और संबंधित जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करें। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के जाल में न फंसने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों को यह भी सलाह दी है कि वे इस संबंध में अपने व्यक्तिगत विवरण को किसी से भी साझा न करें। इस बारे में मेरठ और मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पहले ही एफआईआर दाखिल की जा चुकी हैं। इस तरह का मसला लखनऊ में भी संज्ञान में आया है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के फॉर्मों का वितरण पूरी तरह से अवैध है और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत कोई भी नकद प्रोत्साहन किसी भी रूप में जुड़ा हुआ नहीं है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More