37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ऐरा में इंटरनेशनल स्टूडेंट डे के अवसर पर फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडलर को लांच करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
देहरादून: युवाओं को भविष्य के तौर पर ही नहीं बल्कि वर्तमान के तौर भी देखा जाना चाहिए। हमारा देश आज सबसे युवा देश है। हमें अपनी युवाशक्ति पर गर्व है। शनिवार को ग्राफिक ऐरा में इंटरनेशनल स्टूडेंट डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने CM4YOUTH फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडलर को लांच किया। कालेज के छात्र छात्राओं की जोश व उमंग से भरपुर रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद युवाओं से मुखातिब मुख्यमंत्री श्री रावत ने  कहा कि हिंदुस्तान की वास्तविक ताकत हमारे युवा हैं।

इनकी ऊर्जा व प्रतिभा हमें बेहतर कल के प्रति सुनिश्चित करती है। ‘‘आप लोगों के बीच आकर मैं अपने को दस साल जवान महसूस करने लगा हूं।’’ मुख्यमंत्री श्री रावत ने घोषणा की कि जिन छात्राओं को किसी जाॅब का इंटरव्यू काॅल लैटर आता है तो उत्तराखण्ड रोडवेज में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक और जंग लड़नी है, नशे व ड्रग्स के खिलाफ।  नशे के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर आगे बढ़ता रहना चाहिए। हमें अपने अभावों के बीच भी इतना उजाला पैदा करना होगा कि इसकी रोशनी में उŸाराखण्ड के सभी लोग आगे बढ़ सकें। इसके लिए रास्ता दिखाने को युवा आगे आएं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हिंदुस्तान जवान हो रहा है तो उŸाराखण्ड दक्ष-युवा के तौर पर जवान हो रहा है। हमारे राज्य में शिक्षा व तकनीकी शिक्षा का विस्तृत आधार है। हमारे यहां अगले वर्ष तक 15 विश्वविद्यालय हो जाएंगे। अकेले सरकारी क्षेत्र में 100 डिग्री कालेज हो जाएंगे।  हर 2.5 लाख की आबादी पर एक पालिटेक्नीक है। यहां सरकारी क्षेत्र में इंजीनियरिंग व नर्सिंग कालेज अधिक हैं। परंतु हमें अपनी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा। तकनीकी शिक्षा का प्लेटफार्म तैयार है परंतु लांचिंग तभी हो पाएगी जबकि क्वालिटी एजुकेशन दे सकें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अच्छी शिक्षा का प्रवाह बनाना होगा। हम सरकारी क्षेत्र में 30 हजार नौकरियां देंगे। जबकि उद्योगों में 70 हजार नौकरयों के अवसर सृजित करेंगे। प्रति वर्ष कम से कम एक हजार युवाओं को नौकरी देने वाला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला सब इंस्पेक्टर हो। 1800 महिला कांस्टेबिल नियुक्त की जाएंगी।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुब्ड4ल्व्न्ज्भ् फेसबुक पेज व टिवटर अकाउंट को लांच भी किया। उन्होंने कहा कि युवा उनसे सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं और अपने सुझाव दे सकते हैं। वे खुद उनके प्रश्नों का जवाब देंगे। ‘‘ लोगों के साथ ठोस जुड़ाव व राज्य के प्रति मेरा प्रेम व निष्ठा ही मेरी यूएसपी है।मैं हमेशा टीमवर्क में विश्वास करता हूं। ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ब्ड4ल्वनजी व टिवटर हैंडलर ूूूण्जूपजजमतण्बवउध्ब्ड4ल्वनजी के माध्यम से मुझ तक पहुंचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त एक डायरेक्ट एसएमएस नम्बर 9760544457 भी है।’’

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More