Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक डाले गये 31,724 छापे तथा पकड़े गये 2,951 मुकदमे

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा निरन्तर अवैध शराब के विरूद्ध दबिश की कार्यवाही के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 21-01-2022 तक प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध तथा अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर विभाग द्वारा अब तक 31,724 छापे मारे गये। इस कार्यवाही के अन्तर्गत 2,951 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 90,477 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,81,977 कि0ग्रा0 लहन मौके पर दबिश के दौरान नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,178 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमे पंजीकृत किये गये तथा साथ ही अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 41 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गत दिवस प्रदेश में 185  मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3,911 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 19,525 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 03 वाहन जब्त किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान गत दिवस जनपद लखीमपुर खारी में आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप थाना सम्पूर्णानगर व मुहम्मदी अन्तर्गत कई संदिग्ध स्थानों पर  273 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 1700 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 06 मुकदमें दर्ज किये गये। इसी प्रकार जनपद बरेली में पीपलसाना चौधरी कंचनपुर में दबिश देकर 185 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 2000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। उन्नाव जनपद में थाना मौरांवा अन्तर्गत गौरी में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 140 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कर 02 अभियोग पंजीक़ृत किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध् चल रहा प्रवर्तन कार्य लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री तथा तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से आमजन द्वारा शिकायत के लिये जारी टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाटसएप नम्बर 9454466019 को चेकपोस्ट सहित सभी फुटकर आबकारी दुकानों पर अंकित कराया गया है। इसके अतिरिक्त चेकपोस्टों पर आबकारी विभाग द्वारा शराब की तस्करी पर निगरानी रखी जा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More