38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

व्यापारी का अपहरण कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव गैंग के चार सदस्य मय सरकारी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: सर्राफा व्यापारी पंकज महिन्द्रा की भगतराम जयनरायन ज्वैलर्स शॉप नाम से काफी पुरानी व चर्चित दुकान जवाहर स्कावयर कोतवाली, इलाहाबाद में दुकान है, दिनांक 05.09.2015 को ज्वैलर्स शॉप से आॅक लैण्ड रोड, अशोक नगर इलाहाबाद स्थित मकान पर लौटते समय अपहरण कर लिया गया व इनकी आई-10 कार लावारिश हालत में इलाहाबाद संगम स्थित बधवा लेटे हुए हनुमान मन्दिर के पास मिली।

घर पर पंकज महिन्द्रा के नहीं पहुंचने के कारण परिजनों द्वारा थाना कोतवाली इलाहाबाद में मु0अ0सं0 260@2015 धारा 364ए@120बी भादवि पंजीकृत कराया गया साथ ही 10 करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की जाने लगी। जनपद इलाहाबाद के चर्चित व्यापारी होने के कारण व्यापारियों मे व्यापार की असुरक्षा को देखते हुए काफी रोष व्याप्त होने लगा साथ ही इलाहाबाद जोन व एस0टी0एफ0 टीम आदि को इस अपहरण की बरामदगी हेतु सक्रिय कर दिया गया।
इस संवेदनशील अपहरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्राइम ब्रान्च व सभी थानों को सक्रिय कर दिया गया, जिस क्रम में दिनांक 07.09.2015 को असोथर पुलिस व क्राइम ब्रान्च द्वारा जमुना किनारे स्थित सरकण्डी के पास विनीत परिहार के फार्म हाउस के पास से बदमाशो का पीछा करके 4 अपहरणकर्ता विकल्प श्रीवास्तव (भान्जा बबलू श्रीवास्तव), सच्चिदानंद यादव, महेन्द्र यादव एवं बबलू यादव को मय असलहों व आल्टों कार के साथ गिरफतार किया गया, जिसमंे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू के पास से 9 डड प्रतिबन्धित सरकारी पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई व महेन्द्र यादव के पास से 315 बोर तमंचा बरामद हुआ, एक 32 बोर की पिस्टल पीछा करने के दौरान कहीं खेतो में गिर गया।

अपहरणकर्ताओं ने विनीत परिहार के फार्म हाउस मे पंकज महिन्द्रा को एक कमरे में ताला बन्द करके हाथ पैर व मुंह बांध करके रखा हुआ था, उक्त कमरा खुलवाकर सकुशल बरामद किया गया ।

अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ पर बताया कि विकल्प श्रीवास्तव बहुचर्चित माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव जो सिंगापुर से गिरफतार किया गया था, बरेली जेल मेंे बन्द है, का सगा भान्जा है विकल्प श्रीवास्तव व संदीप चैधरी उर्फ राजेश तीन माह पूर्व बरेली जेल मंे जाकर मिले थे जहॅा से पंकज महिन्द्रा के अपहरण की योजना बनी। माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव ने गोरखपुर से भाड़े के शूटर अरूण सिंह, महेन्द्र यादव, सच्चिदानंद यादव भोलू यादव आदि को उपलब्ध कराया। विकल्प अपने साथी बबलू यादव धूमनगंज निवासी पाण्डेय व एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ शामिल किया। योजना के अनुसार विनीत परिहार ने अपने फार्म हाउस पर अपहरणकर्ताओं को अपहृरित रखने के लिए दिया व अपना एक आदमी राकेश सिंह निवासी सरकण्डी को देखरेख के लिए लगाया। योजना के तहत एक माह पूर्व यह लोग माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव से लखनऊ पेशी के दौरान मिले व इलाहाबाद झूसी में अपहरणकर्ताओं को रहने के लिए तीन कमरे का फ्लैट व एक फ्लैट धोबी घाट पेट्रोल पम्प इलाहाबाद के पास उपलब्ध कराया गया। योजना के मुताबिक अपहरण की राशि 10 करोड़ रूपये हवाला के माध्यम से दुबई जाना था व दुबई से पैसा बबलू श्रीवास्तव के पास आता, जिसके उपरान्त अपहृरित को छोड़ा जाता, जिससे कि पुलिस अपहरणकर्ताओं तक न पहुंच पाये व अपहरण की राशि भी सुरक्षित मिल जाये ।

इस क्रम में दिनांक 05.09.2015 को जवाहर स्कावयर कोतवाली इलाहाबाद से जब पंकज महिन्द्रा ज्वैलरी शॉप बन्द करके लौट रहा था वहीं से पीछा किया गया व इलाहाबाद हाई कोर्ट के आगे अशोक नगर जाते समय मजार के पास अपहरणकर्ताओं ने सफारी गाड़ी व पल्सर से पीछा करते पंकज की आई-10 कार को रोक लिया, जिसमें संदीप चैधरी व बबलू यादव पुलिस की वर्दी मे थें तथा वहॅो से अपहरण करके सीधे आई-10 कार को संगम स्थित मन्दिर पर खड़ी कर सरकण्डी फार्म हाउस पर चले आये जहॅा क्रमवार अपहरणकर्ता आते-जाते रहे, जिसमें से 4 अभियुक्तों को दिनांक 07.09.2015 को समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अपर पुलिस महानिदेशक एल0ओ0 द्वारा 50,000 (पचास हजार) की राशि व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा अलग से पुलिस बल को पुरस्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More