40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मण्डलायुक्त द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी बैठक आयोजित

मण्डलायुक्त द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी बैठक आयोजित
उत्तर प्रदेश

जालौन: नगर निकाय निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र और शान्ति पूर्वक कराने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करें और चुनाव सम्पन्न करायें।

उक्त बात आयुक्त श्री अमित गुप्ता एंव डी0आई0जी0 झांसी श्री जवाहर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन सम्बन्धी बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कही। उन्होंने कह कि निर्वाचन में किसी प्रकार की चूक की सम्भावना न रहे। इसलिए चुनाव सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें दुरूस्त कर ली जाये। समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अपराधिक इतिहास वाले अथवा अपराधिक प्रवृत्ति में संलग्न व्यक्तियों जिन्हें आप द्वारा विभिन्न धाराओं में पाबन्द किया गया है उन्हें नोटिस के माध्यम से कोर्ट में हाजिर करायें और उनसे मुचलका भरायें और चेतावनी दें कि यदि आपके द्वारा कोई भी निर्वाचन प्रकिया में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से विघ्न डालने की कोशिश की गई तो तत्काल अर्रेस्ट कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर चौकसी रखी जाये और इन बूथों पर पुलिस फोर्स अधिक लगाया जाये। इसके साथ ही अभी से इन क्षेत्रों में पुलिस भ्रमण करती रहे जिससे किसी भी सम्भावित अप्रिय घटना को रोका जा सके। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले अराजकतत्वों को अधिक से अधिक पाबन्द करें। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों के शस्त्र लाईसेन्स घारकों से असलहे अनिवार्य रूप से जमा कराये जाएंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें। कन्ट्रोल रूम जनपद स्तर सहित सभी तहसीलों पर खोले जाये।

बी0एल0ओ0 से मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित कराई जाये। प्रत्याशियों के बस्ते बूथों से निर्धारित दूरी पर ही लगाये जायें। मतदान पार्टिया रवाना होने के स्थानों पर बेरी-केटिंग लगाई जाये तथा इन स्थानों पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये।

निष्पक्षता से निर्वाचन कराना हमारा उत्तरदायित्व है इसके लिए सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द होनी चाहिए। फर्जी मतदान न हो इसके लिए मतदाता की पहचान ठीक तरह से की जाये तथा बस्तों पर फर्जी मतदाता न बैठे यह सुनश्चित किया जाये। चुनाव प्रचार 48 घण्टे पूर्व बन्द हो जायेगा। इसलिए पुलिस विभाग के कर्मचारी निर्वाचन क्षेत्र में घूमकर जांच करे कि कोई बाहर का व्यक्ति किसी परिवार में रह तो नहीं रहा है। यह छोटा निर्वाचन जरूर है किन्तु इसमे भी छोटी से छोटी गलती न हो। यह सुनिश्चित कर लिया जाये। किसी प्रत्याशी के साथ पक्षपात न हो तथा मतदान निष्पक्ष रूप से कराया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर तथा पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहाकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी व्यवस्थायें कर ली गई है तथा भ्रमण/चेकिंग का कार्य चल रहा है जिससे चुनाव प्रक्रिया को निविघ्न रूप से निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में आप द्वारा जो निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन करते हुए निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री एस0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री आर0के0सिंह, न्यायिक श्री गुलाब चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री एन0पी0पाण्डेय, उपजिलाधिकारी उरई श्री अक्षय त्रिपाठी, कोंच श्री सुरेश कुमार सोनी, कालपी श्री सतीश चन्द्र, माधौगढ़ श्री सौजन्य कुमार विकास एवं क्षेत्राधिकारी उरई कोंच कालपी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी जो निर्वाचन हेतु प्रभारी बनाये गये उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More