29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ऋषिकेश में चारधाम हेतु आये यात्रियों की समसया सुनते गढवाल आयुक्त विनोद शर्मा एवं डी आई जी गढवाल पुष्पक ज्योति

ऋषिकेश में चारधाम हेतु आये यात्रियों की समसया सुनते गढवाल आयुक्त विनोद शर्मा एवं डी आई जी गढवाल पुष्पक ज्योति
उत्तराखंड

देहरादून: आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा, डी.आई.जी गढवाल पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती तथा यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ ऋषिकेश से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा आज ऋषिकेश से चारधाम के लिए यात्रियों को ले जाने वाली वाहनों के सम्बन्ध में जायजा लिया तथा तीन दिन से यात्रियों को वाहन उपलब्ध न होने पर यात्रियों द्वारा आयुक्त गढवाल मण्डल एवं अपनी समस्याएं बताई, जिस पर आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए बसे उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की गयी तथा यात्रा से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने यात्रियों से अपेक्षा की है कि वे परेशान न हों श्री बद्रीनाथ में हाथी पर्वत पर लैंड स्लाईड होने के कारण 120 से 130 बसें श्री बद्रीनाथ में फस जाने के कारण बसों की किल्लत हुई है, हाथी पर्वत से अवरूद्ध मार्ग को खोल दिया गया है जो बसों की दिक्कत थी वह अब दूर हो जायेगी। उन्होने चारधाम यात्रा के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधारने के निर्देश दिये, जिसके लिए उन्होने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जब तक व्यवस्थाओं हेतु उच्च अधिकारी की तैनाती नही की जाती है तब-तक वे यात्रा की व्यवस्थाओं के देखेंगे। उन्होने निर्देश दिये हैं कि यात्रियों के लिए एक ही स्थान पर सभी काउन्टर खोले जायें जहां पर वह अपना पंजीकरण फोटो मैट्रिक/बायोमैट्रिक तथा वाहनों की बुकिंग कर सकें उन्हे अलग-2 न भटकना पड़े। उन्होने कहा कि हम चारधाम यात्रा के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने को कहा है जिसके लिए उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वह हरिद्वार से मसूरी चलने वाले वाहनों को यात्रा सीजन के लिए लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में स्कूलों की छूट्टी पड़ी है स्कूलों की बसों को भी यात्रा में लगा दिया जाये ताकि चारधाम यात्रा में वाहनों की दिक्कत न होने पाये। उन्होेने परिवहन विभाग से भी बसों को यात्रा में लगाने को कहा किन्तु परिवहन विभाग की बसों का किराया अधिक होने पर उन्होने प्रमुख सचिव परिवहन से भी दूरभाष पर वार्ता कर किराया कम करने की अपेक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जो ट्रेवल एजेन्ट यात्रियों को ला रहे हैं वह यह सुनिश्चत कर लें कि जब-तक वाहनों की व्यवस्था न हो तब-तक वह ऋषिकेश न आये वाहन की बुकिंग होने पर ही यात्रियों को लायें। उन्होने कहा कि यात्रियों की पूरी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित टेªवल एजेंट की होगी। उन्होेने कहा कि शीघ्र ही यहां उच्च अधिकारी की तैनाती की जायेगी, जिनकी रेख-देख में सभी व्यवस्थाएं सुचारू की जायेंगी।
इस अवसर पर डी.आई.जी पुष्पक ज्याति ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए पिछले वर्षों की तुलना में इस समय यात्रियों की संख्या बढी है जिसमें वर्ष 2016 में बद्रीनाथ के लिए 1 लाख 61 हजार 8 सौ 99 यात्री आये तथा इस वर्ष 2 लाख 23 हजार 9 सौ 49 तथा केदारनाथ में वर्ष 2016 में 85 हजार 4 सौ 57 यात्री आये थे तथा इस वर्ष 1 लाख 74 हजार 8 सौ 60 यात्री आये हैं। इसी तरह गंगोत्रीधाम मे ंवर्ष 2016 में 94 हजार 4 सौ 23 तथा 2017 में 1 लाख 49 हजार 9 सौ 19 यात्री आये हैं तथा यमनोत्री धाम हेतु वर्ष 2016 में 67 हजार 2 सौ 37 यात्री आये थे तथा इस वर्ष 1 लाख 61 हजार 5 सौ 43 यात्री दर्शन हेतु आये है। इस प्रकार वर्ष 2016 में 4 लाख 9 हजार 16 यात्री आये हैं तथा इस वर्ष 7 लाख 10 हजार 2 सौ 71 यात्री दर्शन के लिए आये हैं, जिससे इस वर्ष बढे यात्रियों की कुल संख्या 3 लाख 1 हजार 2 सौ 55 हुई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ब्रिजेश कुमार तिवारी को निर्देश दिये हैं कि वे चारधाम यात्रा हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेगें तथा चारधाम यात्रा हेतु लाउडस्पीकर की सुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यात्रियों के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाने के भी निर्देश दिये ताकि बरसात के समय यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ब्रिजेश, निहारिका भट्ट, सीओ ऋषिकेश कैलाश, सहायक परिवहन अधिकारी ऋषिकेश डाॅ अनिता चंदोला, यात्रा रोटेशन के अध्यक्ष सुधीर राय, तहसीलदार ऋषिकेश रेखा आर्य सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More