25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर प्रदेश में एक महीने के अंदर चौथा रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरे से उतरे

उत्तर प्रदेश में एक महीने के अंदर चौथा रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरे से उतरे
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार सुबह एक और रेल हादसा हो गया. शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है. बताया जा रहा है कि जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें चार एसी कोच, दो जनरल कोच और एक एसएलआर कोच शामिल हैं.

गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था, जिस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतरे. इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे.

आपको बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद हुए रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट फेरबदल के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

एक महीने के अंदर चौथा रेल हादसा

दुरंतो एक्सप्रेस हादसाः महाराष्ट्र में बीती 29 अगस्त को दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसाः बीती 19 अगस्त को हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे.

कैफियात एक्सप्रेस हादसाः उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर दो ट्रेन हादसे हुए हैं. उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक चार दिन बाद 23 अगस्त को आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियात एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसे एक डंपर में ट्रेन टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोग घायल हुए थे.

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More