26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

येदियुरप्पा के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी- 2019 में बनेगी BJP मुक्त सरकार

देश-विदेश

कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के इस्तीफे पर बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कर्नाटक से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार बीजेपी मुक्त हो जाएगी.

‘आज तक’ से खास बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि कर्नाटक प्रकरण के दौरान जिस तरीके से विपक्षी दलों ने एकता दिखाई है, उससे यह बात साबित हो गई है कि 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए कतई भी आसान नहीं होने जा रहा है. तेजस्वी को इस बात का विश्वास है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित होगी.

तेजस्वी ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में जिस तरीके से बीजेपी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बहुमत परीक्षण में जीत दिलाने के लिए कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की है. ऐसा कर बीजेपी ने ना केवल संविधान का मजाक उड़ाया है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार किया है.

खरीद-फरोख्त की कोशिश नाकाम

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक घटनाक्रम से यह बात स्पष्ट हो गई है कि झूठ बोलने वालों की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पहले दिन से ही इस बात का यकीन था कि बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए आंकड़ें नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के विधायकों को खरीदने की कोशिश की.

तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में विपक्षी एकता से यह बात साबित हो गई है कि आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव बीजेपी के लिए मुश्किल भरे होंगे.

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की जोड़-तोड़ की राजनीति पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है? तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में खरीद-फरोख्त करके बीजेपी ने सरकार बनाने की कोशिश की और ऐसे में NDA में सहयोगी दल होने के नाते उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

सुशील मोदी का पलटवार

बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करने पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि बिहार और गोवा में राज्य सरकारों ने सफलतापूर्वक बहुमत साबित कर दिया है और अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही हैं, लेकिन प्रचार पाने के लिए बिना संख्या बल के विपक्षी दल राजभवन मार्च करके प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल वजुभाई वाला ने 15 दिनों का समय दिया था, उससे कोई आसमान नहीं टूट पड़ने वाला था.

मोदी ने कहा कि 2005 में झारखंड के राज्यपाल ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन नहीं बल्कि पूरे 19 दिनों का वक्त दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी ने आधी रात में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया था. With input Aajtak

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More