26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुएः सीएम

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित सभाकक्ष में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई. देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस सामुहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जानी होगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वालों को कोई कठिनाई न हो यह भी सुनिश्चित किया जाय।

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस आयोजन में लोगों की सहभागिता एवं उपस्थिति लक्ष्य से अधिक होने की दशा में एफ.आर.आई. के समीप अम्बेडकर स्टेडियम में भी सामुहिक योग की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले सभी लोग इस सामुहिक योग कार्यक्रम से जुड़ सके, इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने ऐसे बुजुर्ग महानुभवों के लिए भी आयोजन स्थल पर बैठने आदि की व्यवस्था करने को कहा जो इस योग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों को समय पर पास व टी-शर्ट आदि के वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों के लिए बसों आदि की व्यवस्था करते समय यह भी ध्यान रखा जाय कि चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इससे कठिनाई न हो।

बैठक में कैबनेट मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत, विधायक श्री हरबंश कपूर, श्री खजान दास, श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री सहदेब पुण्डीर, श्री विनोद चमोली, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, श्री आनंद वर्द्धन, सचिव श्री आर. के. सुधांशू, श्री सेंथिल पाण्डियन, श्री हरबंश सिंह चुघ, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, निदेशक आइटीडीए श्री अमित सिन्हा, डीएम देहरादून श्री एस.ए.मुरुगेशन, एसएसपी श्रीमती निवेदिता कुकरेती, भारत सरकार आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री रंजीत कुमार, उपसचिव श्री वासव रेड्डी, कमिशनर गढ़वाल श्री दिलीप जावलकर, एफआरआई, वाइल्ड लाइफ इंस्टीटूट, वाडिया इंस्टिट्यूट, सीबीएसई, इग्नू, एम्स, केंद्रीय विद्यालय संगठन, वीमेन इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी,जूलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया,बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया,ऑर्डनेन्स फैक्ट्री, फारेस्ट अकादमी, ओएनजीसी, बीएसएनएल, आईआईपी, एनसीसी, पोस्ट मास्टर जनरल, सर्वेयर जनरल, भारत स्काउट एंड गाइड, आईटीबीपी,पतंजली योग पीठ,  भारत स्वाभिमान, आर्ट ऑफ लिविंग, शांतिकुंज, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, परमार्थ निकेतन, भारतीय योग संस्थान, गुरुकुल कांगड़ी, लायंस क्लब, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More