32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण करते हुएः सीएम

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत चौबेपुर के नजदीक उमरहा में स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री जी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत विहंगम योग के सतगुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज, संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने किया। इस अवसर पर गुरुकुल के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद किया।

इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने 300 मीटर दूर निर्माणाधीन स्वर्वेद महामन्दिर धाम के प्रथम तल का अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पकलाओं व राजस्थानी शिल्पकारों द्वारा तराशे जा रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, विहंगम योग के अनुयायियों के बैठने, रहने व यातायात के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों अनुयायी सम्मिलित होंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी के बी0एल0डब्ल्यू0 सभागार में बैठक कर प्रधानमंत्री जी के दौरे से सम्बन्धित किए जा रहे तैयारियों के विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उमरहां स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में भाग लेना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More