29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रतापनगर में आयोजित आभार रैली को सम्बोधित करते हुये: मुख्यमंत्री हरिश रावत

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल: मुख्यमंत्री हरिश रावत ने प्रतापनगर में आयोजित आभार रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार प्रतापनगर को माॅडल के रूप मे प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने लगभग 60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 28 करोड 85 लाख 19 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में लम्बगाॅव-बिजपुर-रावतगाॅव-पनियाला 17 किमी0 मोटर मार्ग, राजखेत में विश्राम गृह, सुल्याधार-वाल्काखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण, काण्डीखाल-सेलूर मोटर मार्ग का डामरीकरण के अलावा देवल लम्बगाॅव में ट्रामा सेन्टर, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र तथा रा0ई0कालेज देवताधार, गरवाणगाॅव व गलडूधार के भवन का शिलान्यास शामिल है। मदननेगी में उप तहसील व लम्बगाॅव को नगर पंचायत का उद्घाटन के साथ ही 29 करोड 96 लाख 74 हजार रूपये की योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं में 17 करोड़ 96 लाख 91 हजार रु0 की लागत से मोटणा-मदननेगी 21 किमी0 सडक का डामरीकरण, तीन इण्टर कालेज भवन जिनमें 1 करोड 94 लाख 85 हजार सिमंडीधार, 1 करोड 75 लाख से रजाखेत तथा 1 करोड 85 लाख 36 रु0 की लागत से रौणदरमोली इण्टर कालेज के भवन शामिल है। वहीं 1 करोड 95 लाख 47 हजार रु0 की लागत से आईटीआई लम्बगाॅव, 4 करोड 59 लाख 14 हजार रु0 की लागत से राजखेत में आईटीआई शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र के 530 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया। जिनमें 307 हाई स्कूल तथा 223 इण्टर मिडिएट के छात्र-छात्रायें शामिल थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधानसभा कि 120 महिलाओं लाभार्थियों को श्रम विभाग की ओर से सिलाई मशीन व टूल किट भी भेंट की। उन्होने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये खेती के प्रोत्साहन के लिये पाॅंच हजार तथा शुरू करने पर 20 हजार एवं सामुहिक खेती के लिए 1 लाख रु0 का अनुदान मनरेगा के माध्यम से दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्रों की माॅगों के सम्बन्ध में कहा कि सरकार इस सम्बन्ध सर्वमान्य हल निकालने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि डोबरा-चाॅटी पुल का शीघ्र निर्माण कर प्रतापनगर के लोगो के लिए आवागमन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र को पर्यटन से जोडने के लिए सरकार ने सेमनागराजा, प्रतापनगर तथा झील के आसपास नये पर्यटन स्थल विकासित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि 2018 तक उत्तराखण्ड के दूरदराज के गाॅवों को सड़को से जोड़ा जायेगा। जिसमें लोनिवि के साथ ही ग्राम पंचायते भी काम करेंगी तथा क्षेत्र में जल श्रोतो के संवर्द्धन के लिए सरकार वन विभाग के माध्यम से चाल खाल का निर्माण करवा रही है। इसके साथ ही मेरा पेड मेरा धन, गंगा गाय योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सभा सचिव विक्रम नेगी ने प्रतापनगर क्षेत्र के फिकवाल समुदाय को ओबीसी घोषित करने पर मुख्यमंत्री का धन्यावाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के साथ ही प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक जनकल्याणकारी योजनाये संचालित होगी। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र अबतक कराये गये कार्यो की जानकारी भी दी। इस अवसर पर धारकोट के प्रधान महरबान सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को स्थानीय व्यंजन(कलियो) भेंट की। इस अवसर पर काॅग्रेस के जिला अध्यक्ष शान्ति भटट, ब्लाॅक प्रमुख प्रतापनगर रेशमा बगियाल, घनसाली विजय गुनसोला, महिला काॅग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पूरण चन्द रमोला, राकेश राणा, उदय रावत, जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल, आनन्द रावत सहित भारी संख्या मंे स्थानीय लोग व अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More