26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार में सक्रिय एमएसएमई की क्षमता निर्माण के लिए ईकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से राज्य के निर्यात संवर्धन ब्यूरो के साथ आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए इस भागीदारी के तहत् वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट राज्य के एमएसएमई को उनके व्यवसायों को डिजिटाइज बनाने में मदद देने के साथ-साथ उन्हें ऑनलाइन रिटेल के जरिए पूरे भारत में उत्पाद बेचने में सक्षम बनाएंगे साथ ही एमएसएमई को अपनी निर्यात क्षमताएं बढ़ाने के साथ-साथ वॉलमार्ट की ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने के अवसर भी मिलेंगे समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बारे में श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एमएसएमई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा उत्तर प्रदेश के एमएसएमई ने दुनियाभर में पहचान बनायी है और 2021 में रिकॉर्ड निर्यात दर्ज कराया है उभरते सितारे तथा ओडीओपी जैसी योजनाओं के बलबूते उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एमएसएमई के लिए एक शानदार इकोसिस्टम तैयार किया है तथा उन्हें निर्यात को बढ़ावा देने और नए बाजारों में पैठ बनाने में भी मदद दे रही है हम वॉलमार्ट वृद्धि और फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन पर उत्साहित हैं तथा इस प्रोग्राम के जरिए एमएसएमई को और मजबूत बनाने और उन्हें सफलता की नई बुलंदियों को हासिल करने में भी मदद करेंगे।  इस पार्टनरशिप के बारे में निधि मुंजाल वाइस प्रेसीडेंट इंटरनेशनल पार्टनरशिप सर्विसेज वॉलमार्ट ने कहा हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भागीदारी कर राज्य में एक मजबूत एमएसएमई इकोसिस्टम तैयार करने के उनके प्रयासों में सहयोग को लेकर उत्सुक हैं। इसके लिए हम स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण एवं सहयोग देकर उनके लिए भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन अवसरों को उपलब्ध  कराने का इरादा रखते हैं हम 2027 तक भारत से अपने मेड इन इंडिया निर्यात को बढ़ाकर तिगुना कर 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने तथा लघु व्यवसायों को सहयोग देकर उन्हें  देश एवं विदेश में आगे बढ़ने का अवसर देने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। जगजीत हरोड़े सीनियर डायरेक्टर एवं हैड मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ओडीओपी स्कीम संबंधी फ्लिपकार्ट की भागीदारी को जबर्दस्त सफलता मिली है और जनवरी 2020 के बाद से अब तक विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में हमने 52 प्रतिशत त्रैमासिक वृद्धि दर्ज की है वॉलमार्ट वृद्धि तथा फ्लिपकार्ट समर्थ जैसे प्रोग्रामों के जरिए हम उत्तर प्रदेश के एमएसएमई कारीगरों तथा शिल्पियों को सशक्त बनाने और उन्हें ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के जरिए देशव्यापी पहुंच का लाभ दिलाकर आगे बढ़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More