26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में

उत्तराखंड

हरिद्वार: प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने 25 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकारी का प्रयोग करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में आमजन को आवश्यक जानकारी देने के प्रयोजन से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी रूडकी, उपजिलाधिकारी हरिद्वार/रूड़की/भगवानपुर तथा लक्सर को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों/स्वयंसेवी संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, लघुनाटकों, निबन्ध, वाद विवाद आदि कार्यक्रम आयोजित कर जनता को जागरूक करने का अथक प्रयास करेंगे। उपजिलाधिकारी हरिद्वार, देवपुरा चैक से भीमगौडा तक रैली के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, तहसील हरिद्वार क्षेत्र, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) हरिद्वार तहसील क्षेत्र रूडकी तथा जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरिद्वार तहसील- लक्सर क्षेत्र को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले समस्त शिक्षण संस्थाओं में रैली, निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतियोगिता में प्रथम/(ितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किये जाने की व्यवस्था करें।

डा0 नरेश चैधरी एसोसिएट प्रोपफेसर, ऋषिकुल ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, प्रभारी अधिकारी, रैली/लघु नाटय हरिद्वार शहरी क्षेत्र में गत वर्ष की भांति विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की अधिक से अधिक संख्या में रैली आदि की व्यवस्था एवं संचालन सुनिश्चित करेंगे।

समस्त तहसीलदार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में समस्त मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ. के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाये जाने एवं प्रसार प्रचार करने की ब्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेगें, साथ ही मतदाता दिवस पर प्रत्येक बी.एल.ओ द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण तथा फोटोें पहचान पत्रों का वितरण कराने का कार्य भी करेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोत्तफ समस्त अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समय आयोग द्वारा प्रेषित मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ को गणतंत्र दिवस की भांति पढेगें, जिससे मतदाताओं में मतदान करने के प्रति जागरूकता एवं उत्साहवर्द्धन हो।

बीएचबीसी न्यूज एजेंसी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More